कम्पलीट प्रोसेस 50000 loan on Adhar card बढ़ती महंगाई के साथ लोगों की जरूरतें काफी बढ़ गई हैं। बाजार में सभी चीजों की कीमत काफी तेजी से बढ़ रही है और इसी बीच अगर किसी व्यक्ति को अपने किसी निजी काम के लिए या व्यापार के लिए लोन की आवश्यकता हो तो उसे काफी भागदौड़ करना पड़ता है। लेकिन अगर आप बिना झंझट के आसानी से लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे लें की प्रक्रिया बताएंगे, जो बहुत ही आसान है।
आजकल सरकार द्वारा ऐसी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनसे लोगों को सिर्फ आधार कार्ड पर 10000 से 50000 का लोन प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा मार्केट में आरबीआई द्वारा वेरीफाइड ऐसे कई सारे मोबाइल एप्लीकेशन है जिन पर आधार कार्ड के सहारे 10000 से 50000 का लोन आसानी से लिया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं आधार कार्ड लोन 50000 के बारे में।
लोन देने वाली संस्था | मोबाइल एप्लीकेशन |
50000 का लोन लेने पर ब्याज दर | 8 से 12% सालाना |
लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस | 1%+gst |
भुगतान की अवधि | 6 महीने से 12 महीने तक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधार कार्ड लोन 50000 loan on Adhar card
आजकल मार्केट में ऐसे कई सारे मोबाइल ऐप उपलब्ध हैं, जिनसे आप आधार कार्ड पर आसानी से 10,000 से लेकर 50000 तक का लोन ले सकते हैं।
अगर आपको पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत है और आप फालतू यहां वहां घूम कर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते तो, अपने मोबाइल से ही घर बैठे लोन ले सकते हैं। यह लोन आपको 6 महीने से 12 महीने की अवधि के लिए दिया जाएगा। आपको लोन की राशि का भुगतान समय पर किस्तों में करना होगा
इसके अलावा आपको लोन पर 8 से 12% तक का ब्याज भी देना होगा। प्ले स्टोर पर जाकर इन में से किसी एक मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आप आधार कार्ड पर आसानी से लोन ले सकते हैं dhani, moneyview, kredit bee, Mpokket, tata nue, Bajaj finance. हम आपको Mpokket से लोन लेने की आवेदन प्रक्रिया और दस्तावेजों के बारे में बता रहे हैं।
M-pokket आधार कार्ड लोन 50000 के लिए योग्यताएं
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए
- आवेदक पर पहले से किसी बैंक का लोन नहीं होना चाहिए
- आवेदक की मासिक आय कम से कम ₹10000 होना चाहिए।
Mpokket आधार कार्ड लोन 50000 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- बैंक डिटेल
- आय प्रमाण पत्र
Mpokket ऐप से 50000 का लोन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर Mpokket लोन ऐप को डाउनलोड करें।
- डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर से साइन-इन करें।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड पैन कार्ड ऐप पर अपलोड करके वेरीफाई करें।
- वेरीफाई होने के बाद आपको अपना लाइफ फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा
- कुछ समय बाद आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाएंगे और आपको क्रेडिट लिमिट दी जाएगी
- क्रेडिट लिमिट मिलने के बाद अपना खाता जोड़ें, जिसमें आप पैसा चाहते हो।
- कुछ ही देर में आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और आपके बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
➠ बैंक ऑफ़ बरौदा पर्सनल लोन कैसे लें ?
FAQ
mPokket से कितना लोन मिल सकता है?
mPokket से आप 500 रूपये से लेकर अधिकतम 30000 रूपये तक लोन ले सकते हैं .यह app student और सैलरीड वाले पर्सन के लिए अच्छा है .
मुझे 5 मिनट में तुरंत लोन कैसे मिल सकता है?
5 मिनट में या इंस्टेंट लोन प्रदान करने वाले play store पर कई लोन एप है जो की rbi या NBFC द्वारा प्रमाणित app इन एप से कम समयावधि के लिए 10 हजार तक लोन लिया जा सकता हैं . app के बारे में जानने के लिए पूरा पढ़ें .
तुरंत लोन कैसे मिलेगा आधार कार्ड?
आधार कार्ड से लगभग कई लोन app और NBFC लोन संस्थाए 1000 हजार से 50 हजार तक का लोन उपलब्ध करा देती है . आधार कार्ड और e-KYC करने पर आपकी पूरी डिटेल्स की स्टेटस FEATCH कर लिया जाता है .