50 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम कितना होगा ? 50 lakh terms insurance premium

Rate this post

50 lakh terms insurance premium 2024 जो लोग भी 50 का टर्म इंश्योरेंस कराना चाहते हैं। उन्हें टर्म इंश्योरेंस से जुड़े कई तरह के सवाल होते हैं। जीवन को सुरक्षित रखने के लिए और परिवार को आर्थिक संकट से बचाए रखने के लिए टर्म इंश्योरेंस लेना काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन कई लोगों को टर्म इंश्योरेंस लेने से पहले उससे जुड़े कई सारे सवाल होते हैं, जैसे कि टर्म इंश्योरेंस कितने साल का होता है, टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम कितना होगा? आदि। (50 lakh ke term insurance ka premium kitna hoga)

अगर आप 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस लेना चाहते हैं, और यह जानना चाहते हैं, कि 50 लाख के टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम कितना होगा? तो आज के आर्टिकल में आपको 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम कितना होगा के बारे में पूर्ण जानकारी मिलेगी।

50 का टर्म इंश्योरेंस का वार्षिक, मासिक और त्रैमासिक प्रीमियम

सबसे सस्ता टर्म इंश्योरेंस किस कंपनी का है?

टर्म इंश्योरेंस प्लान और कंपनीवार्षिक प्रीमियम मासिक प्रीमियमत्रैमासिक प्रीमियम
मैक्स लाइफ स्मार्ट सिक्योर टाइम इंश्योरेंस₹6770₹480₹1440 
पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस₹7360₹630₹1890
एडलवाइज टोकियो लाइफ जिंदगी प्लस टर्म इंश्योरेंस₹6720₹560₹1680
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल आई प्रोटेक्ट टर्म इंश्योरेंस₹11700₹970 ₹2910
एगोन लाइफ टर्म इंश्योरेंस₹7520₹620₹1860
आदित्य बिरला कैपिटल डिगीशील्ड टर्म इंश्योरेंस₹8400₹700₹2100
भारतीय एक्स्ट्रा प्रीमियम प्रोडक्ट टर्म इंश्योरेंस₹5060₹440₹1320
एक्साइड लाइव एलिट टर्म इंश्योरेंस₹5040₹420₹1260
आदित्य बिरला कैपिटल जीवन रक्षा टर्म इंश्योरेंस₹9120₹760 ₹2280

टर्म इंश्योरेंस के प्रीमियम की गणना के वक्त आपकी आयु के साथ कई तरह की चीजें ध्यान में रखी जाती हैं। सभी चीजों चीजों की जांच करने के बाद एवं टर्म इंश्योरेंस की अवधि चुनने के बाद आपको प्रीमियम के बारे में बताया जाता है। यह हमारे द्वारा बताए गए सभी प्रीमियम की अवधि 25 साल से लेकर 75 साल तक की है।

इसे पढ़ें:-Lic का सबसे अच्छा टर्म insurance प्लान कौन सा है 2023

50 lakh का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम 2024

टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम कितना होगा इसकी गणना कई तरह की चीजों को ध्यान में रखकर किया जाता है। टर्म इंश्योरेंस लेने वाले व्यक्ति की उम्र पर टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम सबसे ज्यादा निर्भर होता है। इसके अलावा जिन चीजों का अधिक ध्यान रखा जाता है वह कुछ इस प्रकार है।

1. ग्राहक की आयु: टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम ग्राहक की आयु पर निर्भर करता है। अगर आपकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच है। तो आपको कम पैसों में ज्यादा लाइफ कवर वाला टर्म इंश्योरेंस मिल जाएगा। यदि आप की उम्र 50 से अधिक है तो आपको अधिक प्रीमियम भरना होगा।

2. ग्राहक की जीवन शैली: टर्म इंश्योरेंस देते समय सभी कंपनियां ग्राहक की जीवन शैली भी देखती है। वह इस बात से अंदाजा लगती है कि ग्राहक के जीवन में किस प्रकार का खतरा है। इसके अलावा क्या कभी ग्राहक दुर्घटना का शिकार हो सकता है।

3. नशा: टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम आपकी आदतों पर भी निर्भर करता है। अगर आप नशा करते हैं, तो आपको टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम महंगा पड़ सकता है। जो व्यक्ति नशा करते हैं,उन्हें आम लोगों से अधिक दामों पर टर्म इंश्योरेंस दिया जाता है। क्योंकि नशे के कारण किसी भी व्यक्ति की कभी मृत्यु हो सकती है इसीलिए उन्हें महंगे दामों में टर्म इंश्योरेंस दिया जाता है।

4. व्यवसाय: टर्म इंश्योरेंस देते समय कंपनियां ग्राहक का  व्यवसाय भी देखती हैं। जिन लोगों का कार्य ऐसा है जिसमें उन्हें जान जाने का खतरा अधिक होता है। उन लोगों को कंपनी द्वारा अधिक समय का टर्म इंश्योरेंस दिया जाता है।और उसका प्रीमियम भी थोड़ा ज्यादा होता है।

इसे पढ़ें:-1 करोड़ Term insurance का प्रीमियम kya hoga

FAQ

एक व्यक्ति कितने टर्म इंश्योरेंस प्लान ले सकता है?

एक व्यक्ति दो या दो से अधिक टर्म इंश्योरेंस प्लान ले सकता है

टर्म इंश्योरेंस कितने साल का होता है?

टर्म इंश्योरेंस 5,10,15,20,25,30,50,75 सालों तक का होता है।

टर्म इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है?

पॉलिसी धारक की आपातकालीन मृत्यु होने पर उसके परिवार को आर्थिक संकट ना हो इसीलिए टर्म इंश्योरेंस की आवश्यकता होती है।

Leave a Comment