Tata Motors Share Price Target 2024, 2025,2030,2040

Rate this post

Tata Motors Share Price Target 2024, 2025,2030,2040: टाटा मोटर्स की स्थापना 1945 में हुई थी। ये ऑटोबाइल सेक्टर की एक बहुत बड़ी कम्पनी है। इसका हेड हेडक्वार्टर मुंबई, महाराष्ट्र में मौजूद है। TATA Motors company स्पोर्ट्स कार, पैसेंजर कार, ट्रक, बस, कोचेज और मिलिट्री की गाड़ियां तैयार करती है। वर्तमान में टाटा ग्रुप की कुल 96 कम्पनियां हैं, जिसमें से 28 कम्पनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं।

जिनमें टाटा पावर, टाटा कॉफी, टाटा एलेक्सी, टाइटन, टाटा स्टील, टाटा कंस्यूमर प्रोडक्ट्स, टाटा केमिकल, टीसीएस, टाटा कैपिटल जैसी कम्पनियां शामिल हैं। Tata Motors Share Price Target 2022 लगभग ₹500 रुपए के आसपास था जिसमें काफी फ्लक्चुएशंस भी आते रहते हैं। Tata Motors Share में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए

Tata Motors Share Price Target

Tata Motors Share Price history since 5 year's

Tata Motors का सेक्टर वर्तमान में काफी ग्रो कर रहा है। टाटा के व्हीकल्स, स्पोर्ट्स कार्स, बसेस, मिलिट्री व्हीकल्स की काफी मांग है। जिसे देखते हुए कम्पनी ने अपनी  प्रोडक्टिविटी को भी बढ़ा दिया है।

Tata motors शेयर की संक्षिप्त जाकारी

CompanyTata Motors Ltd
Market Cap₹ 2,23,635 Cr.
High / Low₹ 665 / 375
Face Value₹ 2.00
ROCE6.14 %
Stock P/E20.1
NSE indicator TATAMOTORS
BSE indicator 500570
Tata Motors share price target

TATA MOTORS SHARE PRICE Monthly PREDICTION

इसे पढ़ें:-(सटीक विश्लेष्ण)TTML Share Price Target 2024,2025,2026,2030,2040

टाटा मोटर्स के शेयर्स में कुछ सालों के भीतर ही कई बदलाव देखने को मिले हैं। जिसमें टाटा को अपने ऊपर बड़े हुए कर्ज के चलते भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

हालांकि टाटा मोटर्स ने खुदको ट्रेक पर लाते हुए रेवेन्यू को बढ़ा लिया है लेकिन इसके साथ एक्सपेंडिचर भी बढ़ा है। 

TATA MOTORS SHARE PRICE Monthly Target FOR 2024

months Maximum PriceMinimum Price
January 2024₹576.20 Rs.₹443.23 Rs.
February 2024₹647.42 Rs.₹539.52 Rs.
March 2024₹681.49 Rs.₹554.06 Rs.
April 2024₹619.54 Rs.₹476.57 Rs.
May 2024₹516.28 Rs.₹397.14 Rs.
June 2024₹619.54 Rs.₹476.57 Rs.
July 2024₹526.61 Rs.₹408.22 Rs.
August 2024₹579.27 Rs.₹459.74 Rs.
September 2024₹608.23 Rs.₹467.87 Rs.
October 2024₹715.57 Rs.₹550.44 Rs.
November 2024₹751.35 Rs.₹577.96 Rs.
December 2024₹766.37 Rs.₹589.52 Rs.
  • TATA Motors Share First Target 2024  में 444 रुपए तक देखा जा सकता है।
  • TATA Motors Share Second Target 2024 लगभग 766 रुपए के नजदीक पहुंच सकता है।

इसे पढ़ें:-TATA Steel Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040

Tata Motors Share Price Target 2025

Tata Motors share
Tata Motors share

भविष्य में आने वाले समय को देखा जाए तो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज अपने नए मॉडल्स को बाजार में उपलब्ध करवाएगी। जिसके बीच में टाटा मोटर्स को अपने लॉन्चेस को मार्केट में उतरना होगा।

अपने बिजनस को बढ़ाने के लिए टाटा मोटर्स को समय की मांग को पूरा करते हुए खुदको आगे रखना है। TATA motors के शेयर टारगेट की बात करें तो तीन सालों में कम्पनी के शेयर्स कुछ ऐसे रहेगा। जिसमें

TATA MOTORS SHARE PRICE monthly TARGET FOR 2025

months Maximum PriceMinimum Price
January 2025₹781.70 Rs.₹601.31 Rs.
February 2025₹822.84 Rs.₹632.96 Rs.
March 2025₹863.98 Rs.₹664.60 Rs.
April 2025₹771.42 Rs.₹593.40 Rs.
May 2025₹701.29 Rs.₹539.45 Rs.
June 2025₹771.42 Rs.₹593.40 Rs.
July 2025₹734.68 Rs.₹565.14 Rs.
August 2025₹765.29 Rs.₹588.69 Rs.
September 2025₹803.56 Rs.₹618.12 Rs.
October 2025₹851.77 Rs.₹655.21 Rs.
November 2025₹911.39 Rs.₹701.07 Rs.
December 2025₹929.62 Rs.₹715.09 Rs.
  • Tata Motors Price First Target 2025 ₹600 देखने को मिल सकता है
  • Tata Motors Share First Target 2025 ₹929 रुपए तक देखा जा सकता है

इसे पढ़ें:-बम्पर प्रॉफिट Tata power share price target 2024 -2030 तक कितना जायेगा

टाटा मोटर्स का विगत 5 वर्षो का वितीय प्रदर्शन का चार्ट

संकेतक 20192020202120222023
Sales301,938261,068249,795278,454345,967
Expenses277,274243,081217,507253,734314,151
OperatingProfit24,66417,98732,28724,72031,816
OPM %8%7%13%9%9%
OtherIncome-26,686102-11,1182,4246,328
Interest5,7597,2438,0979,31210,225
Depreciation23,59121,42523,54724,83624,860
Profit beforetax-31,371-10,580-10,474-7,0033,058
Net Profit-28,724-11,975-13,395-11,3092,690
EPS(in Rs)-99.84-39.08-40.51-34.467.27
DividendPayout %0%0%0%0%32%

Tata Motors Share Price Target 2026

Tata Motors share price target

TATA Motors अपनी स्थापना से लेकर अभी तक खुदको मार्केट में बनाए रखने के लिए काफी मेहनत कर रही है। अपने ब्रांड वैल्यू को टाटा ने काफी बेहतर बना लिया है।

अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए टाटा अपने प्रॉडक्ट को मार्केट में लाने के पहले काफी रिसर्च करता है। जिसका असर उनके शेयर्स वैल्यू में देखने को मिलेगा। साल 2025 तक टाटा मोटर्स के शेयर्स प्राइस में

  • Share Price First Target 2026 ₹ 829 रुपए के आस पास जाता हुआ दिखेगा।
  • Share Price Second Target 2026 ₹ 1590 देखने को मिल सकता है। 

TATA MOTORS SHARE PRICE TARGET FOR 2026

months Maximum PriceMinimum Price
January 2026912.20 Rs.829.27 Rs.
February 20261024.94 Rs.931.76 Rs.
March 20261366.59 Rs.1042.35 Rs.
April 20261242.35 Rs.929.41 Rs.
May 20261035.29 Rs.841.17 Rs.
June 20261242.35 Rs.929.41 Rs.
July 20261490.82 Rs.1055.29 Rs.
August 20261639.91 Rs.1190.82 Rs.
September 20261721.90 Rs.1165.37 Rs.
October 20261639.91 Rs.1290.82 Rs.
November 20261503.90 Rs.1239.91 Rs.
December 20261590.37 Rs.1136.70 Rs.

इसे पढ़ें:-(100% सही) Adani Wilmar शेयर प्राइस Target 2024 से 2030 तक ?

TATA MOTORS SHARE PRICE TARGET FOR 2027

months Maximum PriceMinimum Price
January 20271617.31 Rs.1561.19 Rs.
February 20271631.44 Rs.1483.13 Rs.
March 20271713.02 Rs.1557.29 Rs.
April 20271529.48 Rs.1390.44 Rs.
May 20271662.48 Rs.1511.34 Rs.
June 20271828.73 Rs.1662.48 Rs.
July 20271741.64 Rs.1583.31 Rs.
August 20271583.31 Rs.1439.37 Rs.
September 20271662.48 Rs.1511.34 Rs.
October 20271583.31 Rs.1439.37 Rs.
November 20271741.64 Rs.1583.31 Rs.
December 20271650.64 Rs.1473.31 Rs.

TATA MOTORS SHARE PRICE TARGET FOR 2028 TO 2030

years TargetMaximum PriceMinimum Price
2028₹1895.63 Rs.₹1396.94 Rs.
2029₹2,045.17 Rs.₹1,431.62 Rs.
2030₹2,277.58 Rs.₹1,594.30 Rs.

Tata Motors Share target Price 2030

Tata Motors टाटा ग्रुप की एक अहम कंपनी होने की वजह से हमेशा ही कंपनी को इसका फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला है। भविस्य में भी अगर कंपनी के बिज़नस पर कोई भी प्रॉब्लम होता हुआ नजर आए तो इसको सँभालने के लिए टाटा ग्रुप हमेशा ही सपोर्ट प्रदान करता हुआ नजर आनेवाला हैं।

पिछले कुछ समय पर भी नजर डाले तो Tata Sons ने Tata Motors को जब भी जरुरत पड़ती है फाइनेंसियल सपोर्ट प्रदान करता हुआ देखने को मिल सकता हैं।

  • Tata Motors Share Price First Target 2030 ₹1594 देख सकते हैं।
  • Tata Motors Share Price Second Target 2030 ₹2278 आस पास होता देखा जा सकता है

आनेवाले सालों में जैसे जैसे कंपनी के इकोसिस्टम मजबूत होते जाएंगे Tata Motors Share Price Target 2030 तक बिज़नस में भी उसी अनुसार बढ़त दिखाने के साथ ही पहला टारगेट आपको 1800 रूपया जरुर देखने को मिल सकता हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 2000 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Tata Motors Share Price Target 2040

कम्पनी अपने स्तर पर कुछ सालों में काफी ग्रो होता है दिखाई दे रहा है। भविष्य में देखा जाए तो बिजनस को बढ़ाने के लिए टाटा ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य कंपनियों को अधिग्रहण करने की योजना बनाते हुए दिख सकता है।

अपने बिजनस का विस्तार करने के लिए सेक्टर की छोटी कंपनियों को अधिग्रहण करने की पूरी संभावना नजर आ रही है। जिससे आने वाले समय में कंपनी काफी तेजी से ग्रो होती हुई नजर आ सकती है।

  • Tata Motors Share Price Target 2040 ₹2590 देखा जा सकता है
  • Tata Motors Share Price Target 2040 ₹3870 तक पहुंच सकता है।

इसे पढ़ें:-(1 घंटे में) SBI से e-mudra लोन कैसे लें

Tata Motors Share Price Target 2024 to 2040 Table

TATA Motors Share Price Target 2024First Target – ₹443.23
Second Target – ₹766
TATA Motors Share Price Target 2025First Target – ₹601.31
Second Target – ₹929
TATA Motors Share Price Target 2026First Target – ₹829.27
Second Target – ₹1590
TATA Motors Share Price Target 2030First Target – ₹1594
Second Target – ₹2278
TATA Motors Share Price Target 2040First Target – ₹2590
Second Target – ₹3870

Tata Motors शेयर का भविष्य कैसा हैं ?

TATA Motors ऑटोमोबाइल्स सेक्टर की बड़ी कम्पनियों में से एक है। यह टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ रही है और एक के बाद एक इलेक्ट्रिक सेगमेंट को लांच भी कर रही है। भविष्य में टाटा को बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए टेक्नोलॉजी के साथ बढ़ना होगा।

अपनी लॉन्चेज को बढ़ाने के लिए मोटर्स काफी रिसर्च और डेवलपमेंट कर रहा है। इसके साथ ही आज के समय को देखते हुए टाटा अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट्स को भी बाज़ार में ला रहा है। अपने कस्टमर्स की जरूरतों ऑफ मांग को पूरी करने के लिए टाटा मोटर्स हर संभव प्रयास कर रही हैं।

इसके साथ ही टाटा अपने बिजनस को ग्रो करने करने के लिए इन्वेस्टमेंट कर रहा है। जिसके कारण टाटा के ऊपर कस्टमर्स और शेयर इन्वेस्टर्स का भरोसा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। टाटा के मौजूदा हालात देखते हुए कहा जा रहा है, की टाटा मार्केट में काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाला है।

Tata Motors Share में रिस्क कितना हैं

TATA Motors में निवेश करने वालों के लिए ये जानना बहुत जरूरी है की टाटा जिस सेक्टर में काम कर रही है उसमें टाटा को ही तरह अन्य प्रतिभागी भी हैं। जिसके कारण इस सेक्टर में काफी प्रस्पर्धा है।

इसके चलते निकटम या आने वाले भविष्य में टाटा मोटर्स को आगे बढ़ने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जिससे आने वाले समय में टाटा शेयर्स के निवेश निवेशकों को मिला जुला परिणाम भी मिल सकता है। हालांकि इस पर कुछ स्पष्ट रूप से कहा नहीं जा सकता। 

मेरी राय

TATA Motors देश की काफी नामी और ट्रस्टेड ब्रांड है। जिससे ग्राहक कई सालों से जुड़े हैं। लेकिन जैसा की हम देख पा रहे हैं की TATA Motors जिस सेक्टर में है, वहां आज की तारीख में काफी प्रतिस्पर्धा है। जिससे थोड़ा ऊपर नीचे होने की संभावना है।

लेकिन अगर Tata Motors टेक्नोलॉजी के साथ बढ़ता रहे तो यह प्रतिस्पर्द्धा में सबसे आगे हो सकती है। हमारी राय यही है की आप Tata motors और इसके सेक्टर को देखते हुए इसके शेयर्स में इन्वेस्ट करें। इन्वेस्टमेंट करने के पहले आप स्वयं एक बार TATA Motors के टारगेट प्राइस और इससे जुड़ी जानकारी पर शोध कर लें।

Faq; Tata Motors Share Price Target

What is the target of Tata Motors share price in 2025 ?

इस वर्ष टाटा मोटर्स के शेयर में न्यूनतम टारगेट 610 रूपये रहने का अनुमान हैं जबकि दूसरा टारगेट अधिकतम 930 रूपये रहने का अनुमान जताया जा रहा हैं .

tata motors share price in 1990

वर्ष 1990 में टाटा मोटर्स का शेयर प्राइस 23.21 रूपये था जिसमे हाई 32.34 दर्ज किया गया और Low की बात करें तो यह 13.17 रूपये तक गया था .

Leave a Comment