New Loan एप से 10000 का लोन कैसे प्राप्त करे online loan app se 10000 ka loan kaise le

4.7/5 - (24 votes)

Online app से 10000 का लोन प्राप्त करने के लिए आपको दो चरणों में आवेदन की प्रक्रिया करनी होगी।

पहला है आपको आर्टिकल में बताई लोन प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ना और समझना है। इसके बाद आपको Loan App डाउनलोड करके लोन के लिए आवेदन करना है। 

online loan a se 10000 ka loan kaise len
Online app से 10000 का लोन लेने कैसे लेंऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा
10000 का लोन लेने पर ब्याज यह 0 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक हो सकता है
प्रोसेसिंग शुल्क1 से 3 प्रतिशत + GST
भुगतान अवधि3 महीने से 1 वर्ष

Online app से 10000 का लोन कैसे प्राप्त करें

एप से 10000 का लोन लेने के लिए आप किसी भी RBI registered Loan App से लोन ले सकते हैं। क्योंकि आरबीआई द्वारा सर्टिफाइड लोन ऐप से लोन लेना सुरक्षित होता है।

इसे पढ़े –कोटक महिंद्रा बैंक से लोन कैसे मिलेगा 

हम आपको Money tap से लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। यह एक ऑनलाइन मनी लोन एप्लिकेशन है जो ग्राहकों को 3 हजार से 5 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान करता है। 

आइए जानते हैं Online Money tap app से 10000 का लोन  प्राप्त करने को पूरी प्रक्रिया, ब्याज दर एवं भुगतान अवधि के बारे में।

Money Tap से कितना लोन मिलता है3000 से 5 लाख रुपए तक
Money Tap से लोन लेने की ब्याज दरेंसालाना 15 प्रतिशत से 18 प्रतिशत तक (यह लोन राशि के अनुसार भी हो सकता है)
प्रोसेसिंग शुल्क 499 रुपए + GST 
भुगतान अवधि 2 माह से लेकर 3 वर्ष तक

इसे पढ़े –भारत में अर्जेंट में लोन देने वाले ऐप

Online (Money tap) app से 10000 का लोन लेने के लिए पात्रता

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 23 वर्ष के लेकर 57 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 600 या 650 से अधिक होनी चाहिए।
  • लोन लेने वाला ग्राहक या तो नौकरीपेशा होना चाहिए या सेल्फ एंप्लॉयड होना चाहिए।
  • मासिक आय 13,500 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक की सैलरी बैंक में आनी चाहिए।

Online (Money tap) app से लोन लेने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • आवेदक की सेल्फी या फोटो

इसे पढ़े –तुरंत 10000 रूपये का लोन प्रधानमंत्री योजना से कैसे लें

money Tap ऋण का इस्तेमाल कहा करें ?

  • शादी के लिए लोन
  • यार्ता करने के लिए
  • घर का मरम्मत कार्य के लिए
  • मेडिकल एमरजेंसी के लिए
  • शिक्षा लोन
  • पुरानी कार लेने के लिए लोन
  • लैपटॉप लोन
  • मोबाइल लोन
  • बाइक खरीदने के लिए लोन

इसे पढ़े –बिना सिबिल स्कोर के लोन देने वाले ऐप

प्रमुख लोन app /लोन संस्थाओ का भी ब्याज दर देखें

Companyinterest rateRating(in play store)Amount
Bajaj Markets from 10.49% P.A4.4/5Up to ₹50 Lakhs
PaySense1.08% to 2.33% P.M4.5/5₹5,000 to ₹5 Lakhs
IndiaLends10.75% to 25% P.A3.8/5₹15,000 to ₹50 Lakhs
KreditBee10% to 29.95% P.A4.4/5₹1,000 to ₹3 Lakhs
CASHe2.5% P.M4.4/5₹1,000 to ₹4 Lakhs
EarlySalary12% to 30% P.A4.5/5₹8,000 to ₹10 Lakhs
Credy12% to 18% P.A4.1/5Up to ₹1 Lakhs
DhaniStarting at 13.99% P.A3.6/5₹1,000 to ₹15 lakh
MoneyTapStarting at 1.08% P.M4.1/5₹3,000 to ₹5 lakh
SmartCoinUp to 36% P.A3.95₹4,000 to ₹1 lakh

Online (Money tap) app से लोन लेने की आवेदन प्रक्रिया

इसे पढ़े – इमरजेंसी के लिए पर्सनल लोन ऐप कौन सा हैं ?

Online (Money tap) app से लोन लेने के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में गुगल प्ले स्टोर से Money tap app को डाउनलोड करना है।
  • अब आपको ऐप के अंदर अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिट्रेशन करना है।
  • इसके बाद आपको अपना नाम, पैन कार्ड नंबर, उम्र आदि जानकारी को भरना है।
  • आपके पूर्ण तरह से सभी जानकारी को भरने के बाद आपका लोन आवेदन के स्वीकार किए जाने के बाद Kyc कंप्लीट करने के लिए आपको पास मनी टैप ऐप को और से कॉल आ सकता है, या एजेंट आपके घर आ सकता है।
  • इसके बाद आप अपने अनुसार 2 से 36 महीने की ईएमआई जो भी आप लोन भुगतान करने के लिए चुनना चाहे चुन सकते हैं।
  • इसके बाद लोन स्वीकृति मिलने पर लोन की राशी आपके बैंक खाते में डाल दी जाएगी।

FAQ

क्या मनी टैप लोन एप RBI रजिस्टर्ड लोन app है ?

जी , बिलकुल यह एप rbi और NBFC द्वारा प्रमाणित app है जिसके 8 लेंडिंग पार्टनर है जिसमें से प्रमुख पार्टनर RBL बैंक है और इस app को 1 करोर से अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है जिसको play store में 4 की रेटिंग मिली हुई हैं .

मनी टैप के कितना और कितने अवधि के लिए लोन लिया जा सकता है ?

इस app से आप न्यूनतम 3000 रूपये से लेकर अधिकतम 5 लाख का ऋण कम से कम 3 महीने से लेकर अधिकतम 1 वर्ष के लिए ले सकते हैं .

Leave a Comment