IIFL से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा? 2024 IIFL Personal Loan Review

1/5 - (1 vote)

यदि आप IIFL Personal Loan Review के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि Google Play Store पर इस IIFL Personal Loan की Rating 4.4 है और फिलहाल वर्तमान समय में 250 Review है, जिसमें से काफ़ी Review ऐसे है, जो इस Loan Platform के बारे में नकारात्मक छवि प्रदर्शित करती हैं,

लेकीन Negative Review पर IIFL Personal Loan App के तरह से Reply भी दिया गया है, जिसमें समस्या जुड़े समाधान जैसे अन्य चीजों के बारे में बताने का प्रयास किया है, तो यह Loan प्लेटफार्म यूजर के लिए कितना Useful है अर्थात IIFL Personal Loan Review के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को पढ़ सकते हैं।

वैसे, किसी Loan Provide करने वाले प्लेटफार्म की सहायता से Loan प्राप्त करने से पहले उस प्लेटफार्म के बारे में जानकारी प्राप्त करना बहुत ही अच्छी बात है, तो आइए अब हम आपको विस्तार पूर्वक IIFL Personal Loan Review की जानकारी Customer Service, Fees & Charges जैसे अन्य चीजों के अधार पर Feedback की जानाकारी देते हैं।

IIFL Personal Loan Review According to Fees & Charges

सामान्य रूप से देखा जाए, तो Fees & Charges के आधार पर IIFL Personal Loan Review काफी ठीक ठाक है, क्योंकि अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से भी IIFL Personal Loan के द्वारा लगाए जाने वाले Fees & Charges या इससे थोडा सा कम या ज्यादा होता है। वैसे, IIFL Personal Loan पर लगने वाले Fees & Charges की जानकारी दी गई है।

पीएम विश्वकर्मा लोन योजना से Loan कैसे मिलेगा? 

  • Loan Amount:- आपको इस प्लेटफार्म की मदद से कम से कम ₹5000 अधिकतम ₹500000 तक का लोन प्राप्त हो सकता है, जो की Personal Loan Amount के लिए काफी अच्छा अमाउंट माना जा सकता है।
  • Interest Rate:- इस प्लेटफार्म के माध्यम से दिए जाने वाले लोन अमाउंट पर Interest Rate 24% है और देखा जाए, जो सामान्य Interest Rate है, लेकिन Bank के माध्यम से इससे भी कम Interest Rate पर Personal Loan प्राप्त हो सकता है।
  • Processing fees:- सामान्य रूप से इस ऐप के माध्यम से Personal Loan पर चार्ज किए जा रहा Processing fees 2 से 4% (कम से कम ₹750) है और ज्यादातर लोन ऐप पर यही Processing fees देखने को मिल जायेगा, कहीं-कहीं तो आप इससे भी ज्यादा Processing Fees देना पड़ सकता है।

आ गया (NEW) गरीब लोन योजना २०२4 

  • Tenure:- आप IIFL की सहायता से पर्सनल लोन के रूप में जो भी धनराशि प्राप्त करेंगे, उसे चुकाने के लिए कम से कम 3 महीने से 42 महीने का समय मिल सकता है। हालांकि, यह समय आपके द्वारा प्राप्त किए हुए लोन अमाउंट के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।
  • Cibil Score:- सामान्य रूप से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपका Cibil Score 700 से अधिक होना चाहिए, लेकिन इस प्लेटफार्म के माध्यम से आपको 650 Cibil Score पर भी काफी आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त हो जाएगा।
  • Loan Approval Time:- जब आप IIFL Personal Loan के लिए आवदेन कर देते है, तो 24 घंटे के अंदर आपको Loan Amount प्राप्त हो जाएगा, यदि आपको तुरंत कुछ समय के अंदर होना चाहिए, तो आप किसी अन्य प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन सामान्य प्रस्थिति में पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको कम से कम 24 घंटे का समय देना पड़ेगा।

IIFL Personal Loan Review According to Customer Service

 No प्रूफ,Low Cibil तुरंत ₹50000 का लोन कैसे लें?

अगर आपको Customer Service के आधार पर IIFL Personal Loan Review के बारे में जानकारी दी जाए, तो आपको खास Respons देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन इस ऐप के कुछ ऐसे भी यूजर देखने को मिलेंगे जिनका मानना है कि यह Loan प्लेटफार्म बहुत ही अच्छी सर्विस प्रोवाइड करती है और उन्होंने काफी अच्छा Feedback भी दिया है,

तो इन अच्छे फीडबैक के माध्यम से देखा जाए इस प्लेटफार्म के द्वारा काफी आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है, लेकिन काफी लोगों को यह ऐप इस्तेमाल करने में काफी ज्यादा दिक्कत का सामना भी करना पड़ेगा और और उन्होंने रिव्यू मे Worst App भी बताया है और इस अनुसार इस ऐप को इस्तेमाल करना समय की बर्बादी हो सकती है,

₹15000 का लोन कैसे लें?

तो Review के माध्यम से इस ऐप के बारे में जो भी नकारात्मक छवि प्रदर्शित की गई है, उसका वर्णन नीचे निम्न प्रकार से किया गया है, पर उससे पहले हम आपको यह बता दे की यह बात बहुत अच्छी तरह से पता होगा कि IIFL प्लेटफॉर्म ऑनलाइन माध्यम से पर्सनल लोन की सुविधा प्रोवाइड करती है, जिसके लिए यह प्लेटफार्म Google Play Store पर अपना एक ऐप लॉन्च की है,

तो आपको न केवल IIFL Personal Loan Review के बारे जानकारी प्राप्त होगी, बल्कि इसके साथ-साथ आपको इस Loan App से संबंधित कुछ Technical Review के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी, तो आप नीचे दिए हुए रिव्यू के माध्यम से इस ऐप को इस्तेमाल करने से संबंधित सही निर्णय ले सकते हैं।

₹10000 से लेकर ₹30000 तक सैलरी वालों को लोन कितना मिलेगा?

  • Not Registered App:- अगर IIFL Personal Loan App Review के बारे में बात किया जाए तो सबसे पहला Review यह देखा जा सकता है कि एक एक व्यक्ति ने ऐसा बताया है कि यह NBPC Registered नही है और इस लोन ऐप ने भी इसका कोई प्रमाण नहीं दिया है।
  • Login Problem:- इस IIFL Loan App को इस्तेमाल करने वाले काफी यूजर्स का ऐसा मानना है कि इसमें Login Problem है अर्थात किसी व्यक्ति अपना पुराना अकाउंट लॉगिन नहीं हो रहा है, तो किसी व्यक्ति का सही mPin इस्तेमाल करने पर भी लॉगिन में दिक्कत आ रही है। इसके अतिरिक्त किसी व्यक्ति का User ID जैसे अन्य चीज भी गलत बताया जा रहा है।
  • Not Receive Loan Amount:- इस लोन प्लेटफार्म के कुछ ऐसे यूजर हैं, जिनका लोन अप्रूव हो गया है, पर Loan Approval Time से भी अधिक समय होने के बावजूद भी उन्हें लोन की धनराशि प्राप्त नहीं हुई है और किसी किसी व्यक्ति को लोन की धनराशि प्राप्त करने में हफ्ते से भी ज्यादा का समय लग गया है।

(Top 5 App) 2 लाख का लोन लें ये मना नहीं करते पूरा प्रोसेस देखें 

  • Loan Process Problem:- इस Loan App के एक User का ऐसा कहना है की यह ऐप सभी Loan संबंधित जो भी अनिवार्य प्रक्रिया का अनुसरण नहीं करता है। इस प्रकार से देखा जाए, तो इस ऐप के माध्यम से लोन अप्लाई करते समय भी दिक्कत आ सकती है।
  • Document Problem:- कुछ यूजर्स को इस प्लेटफार्म पर अपने डॉक्यूमेंट प्राप्त करने में दिक्कत हुई है, तो किसी को अपने डॉक्यूमेंट प्राप्त ही नहीं हुआ है और इसलिए उनका मानना है कि यह एक बेकार ऐप है, जिसका इस्तेमाल करना सही नही है।
  • Customer Care Not Responding:- कुछ ऐसे यूजर्स है जिनका मानना है कि हेल्पलाइन के रूप में दिए जा रहे ईमेल आईडी पर ईमेल करने के पश्चात किसी भी प्रकार का कोई रिप्लाई प्राप्त नहीं हो रहा है और Call के माध्यम से संपर्क करने पर सही जवाब प्राप्त नहीं हो रहा है और Call भी सही से कनेक्ट नहीं हो पा रही है।

Conclusion – IIFL Personal Loan Review

IIFL Personal Loan App Review देखने पर ऐसा पाया गया है कि ज्यादातर Review इस ऐप की नकारात्मक छवि प्रदर्शित करती है और जो Review इस ऐप की सकारात्मक छवि को प्रदर्शित करती है, उन Review का कोई डिटेल नहीं है अर्थात् अच्छा सकारात्मक छवि प्रदर्शित करने वाला व्यक्ति मात्र 2 शब्दों में ही आपके बारे में अच्छा बताया है

परंतु यह नहीं बताया कि App में ऐसी कौन सी सर्विस है जिसे पसंद है, लेकिन नकारात्मक छवि प्रदर्शित करने वाले व्यक्ति ने इस ऐप की काफी कमियां बताइए और इसके अतिरिक्त देखा जाए तो यह एक registered app नही है, तो इसे पर्सनल लोन प्राप्त करना है या फिर इस ऐप का कोई भी सर्विस इस्तेमाल करना आपके समस्या का कारण बन सकता है।

Leave a Comment