SBI में पर्सनल लोन को होम लोन में बदलने का तरीका 2024 How To Convert Personal Loan To Home Loan In SBI Bank

2.5/5 - (2 votes)

यदि आप SBI Bank में पर्सनल लोन को होम लोन में ट्रांसफर (How To Convert Personal Loan To Home Loan In SBI Bank) करना चाहते हैं, तो SBI Bank इसके लिए कुछ नियम एवं शर्तो लागू करता है, तो आप काफ़ी आसानी से अपने पर्सनल लोन को होम लोन में बदल सकते हैं, लेकिन फिलहाल ऐसी कोई सुविधा नही है,

जिसके माध्यम से आप SBI Bank में पर्सनल लोन को होम लोन में ट्रांसफर कर सकें, क्योंकि इसका मुख्य कारण यह है कि Personal Loan एक असुरक्षित लोन होता है, जो किसी भी साधारण उद्देश्य के लिए उपयुक्त है और होम लोन सुरक्षित लोन के अंतर्गत आता है। यहां तक की कोई भी बैंक अपने ग्राहकों पर्सनल लोन को होम लोन में बदलने की सुविधा नहीं देता है।

How To Convert Personal Loan To Home Loan In SBI Bank

(Top 5 App) 2 लाख का लोन लें ये मना नहीं करते पूरा प्रोसेस देखें 

जैसा की हमने आपको यह बताया कि आप एसबीआई बैंक में पर्सनल लोन को होम लोन में बदल नहीं सकते हैं, लेकिन अगर आप चाहे, तो SBI Bank के कुछ नियम और शर्तों को ध्यान में रखकर HFCs, SCBs, प्राइवेट तथा विदेशी बैंकों के साथ रजिस्टर Housing Finance company में अपने Home Loan को ट्रान्सफर करने के बारे में विचार कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त यदि आप किसी व्यक्तिगत ऋण बैलेंस को एसबीआई बैंक में पर्सनल लोन के रूप में ट्रांसफर कर सकते हैं, इससे आपको कम ब्याज दर पर EMI चुकाना पड़ सकता है और इस बैलेंस को ट्रांसफर करने के लिए जो प्रोसेसिंग फीस लगेगी वह बहुत ही कम होगी, लेकिन किसी भी बैंक में पर्सनल लोन को होम लोन में बदलना असंभव है।

(100% गारंटी) ₹1000 का लोन कैसे मिलेगा ? यहाँ रिजेक्ट नहीं होगा 

How To Convert Personal Loan To Home Loan In SBI Bank Online

अभी हमने आपके ऊपर यह बताया कि पर्सनल लोन को होम लोन में बदलने की सुविधा नहीं है तो चाहे आप ऑफलाइन माध्यम से बदलने के बारे में बात करें या फिर ऑफलाइन माध्यम से पर ऐसा करना संभव है, तो बहुत ही सामान्य शब्दों में हम आपको बता देते आप ऑनलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से एसबीआई बैंक में पर्सनल लोन को होम लोन में नही बदला जा सकता हैं।

Sbi बैंक से महिलाएं लोन केसे लें ? विशेष छुट मिलेगा

क्या आपको पर्सनल लोन और होम लोन एक साथ मिल सकता है?

अगर बात की जाए की क्या पर्सनल लोन और होम लोन दोनों एक साथ मिल सकता है? तो इसका जवाब हां है, कोई भी व्यक्ति काफी आसानी से पर्सनल लोन के साथ होम लोन लेने के सम्बन्ध में विचार कर सकता है। इसकी कोई लिमिट नही है कि एक व्यक्ती एक बार में कितना Loan ले रहा है।

हालांकि, दो लोन का EMI एक साथ चुकाना बहुत बड़ा कठिनाई के रूप में देखा जा सकता है, लेकिन कहीं ना कहीं फायदेमंद भी साबित हो सकता है, तो अगर आपको पर्सनल लोन तथा होम लोन एक साथ में प्राप्त करना है और दोनो लोन एक साथ प्राप्त करने के योग्य है, तो नीचे दिए हुए कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखने पड़ेगा।

ऐसे तुरंत मिलेगा SBI से E-Mudra लोन कैसे Apply करें, स्कीम डिटेल्स

  • एक साथ दो ऋण लेने के लिए आपका Cibil Score 750 होना चाहिए।
  • आदर्श आयु तथा ऋण का अनुपात बनाए रखना अति आवश्यक है, इसके लिए आपका सभी लोन की धनराधि का योग आपके कमाई के 50% से अधिक नही होना चाहिए।

क्या आप पर्सनल लोन और होम लोन को मिला सकते हैं?

पर्सनल लोन और होम लोन को एक ही में मिलने की बात की जाए, तो ऐसा करना संभव नही है, क्योंकि हमने आपको पहले ही इस बात की जानकारी दी है कि पर्सनल लोन असुरक्षित लोन के अंतर्गत आता है और वहीं होम लोन सुरक्षित लोन के अंतर्गत प्राप्त किया/दिया जाता है।

रीड मोरे

Leave a Comment