Domino’s Pizza franchise in Hindi Domino’s franchise Kaise le:- अगर आप फूड इंडस्ट्री में बिजनेस करना चाहते हैं तो domino’s पिज़्ज़ा का फ्रेंचाइजी आप ले सकते हैं | देखिए फूड बिजनेस एक एवरग्रीन बिजनेस क्षेत्र में आता है जिसकी डिमांड सालों रहती है और हमेशा यह प्रॉफिटेबल होता है |
और आज के समय में डोमिनोस पिज़्ज़ा का नाम कौन नहीं जानता वर्तमान समय में इंडिया के मेट्रोपॉलिटन और मध्यम शहरों में पिज़्ज़ा का क्रेज दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है.
डोमिनोस पिज़्ज़ा का आर्डर आजकल ऑनलाइन ही होता है और आजकल फास्ट फूड खाना युवाओं को बहुत पसंद आ रहा है .
जरूर पढ़ें :-KFC का फ्रेंचाइजी कैसे लेकर बिज़नेस करें
इस प्रकार अगर आप Domino’s Pizza का फ्रेंचाइजी लेते हैं तो बहुत ही अच्छा खासा मुनाफा देखने को मिल सकता हैं | तो आइए विस्तार से जानते हैं कि इसमें लागत कितनी आएगी? , कमाई कितनी हो सकती हैं?, साथ ही और भी से जुड़ी हुई जानकारी शेयर की गई है इस आर्टिकल |
Dominos की फ्रेंचाइजी कैसे लें हिंदी में
Dominos franchise in Hindi
Domino’s franchise details अगर आप डोमिनोस पिज़्ज़ा का फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो उससे पहले आपको टर्म्स एंड कंडीशन तथा फ्रेंचाइजी के बारे में एवं उसके बिजनेस मॉडल यदि की पूरी जानकारी होनी चाहिए | तभी आप समझ पाएंगे कि डोमिनोस पिज़्ज़ा का फ्रेंचाइजी लेने पर कितना प्रॉफिट हो पाएगा | फ्रेंचाइजी लेने का आसान प्रोसेस से नीचे बताया गया है |
डोमिनोस पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी क्या है?
Domino’s Pizza franchise details
जरूर पढ़ें :- मिठाई की दुकान कैसे खोलें पूरा बिजनेस प्लान
Domino’s Pizza एक फास्ट फूड बेस्ड बिजनेस है और Dominos कंपनी एक मल्टीनेशनल कंपनी है जिसका 75 से 80 देशों में बिजनेस चलता है और यह तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय होता जा रहा है |
भारत में कुल पिज़्ज़ा खपत का 80 % पिज़्ज़ा मार्केट पर डोमिनोस पिज़्ज़ा का अधिग्रहण है |
इस कंपनी की शुरुआत 1960 में अमेरिका से की गई थी और इसके संस्थापक या कंपनी के मालिक Tom Monaghan, James मोनाघन है |
यह कंपनी भारत में 1980 से बिजनेस कर रही है | जो कि इसे 25 साल से अधिक हो चुके हैं | और इसकी लोकप्रियता भारत में दिनों पर दिन बढ़ती जा रही है |
इसमें भी दो प्रकार की फ्रेंचाइजी प्रदान की जाती है जिसमें एक आप डोमिनोस पिज़्ज़ा का शॉप खोल सकते हैं या रेस्टोरेंट्स खोल सकते हैं जहां पर लोग आकर खुद बैठकर खाएंगे या दूसरा ऑप्शन है कि आप पिज़्ज़ा डिलीवरी का फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं |
जरूर पढ़ें :-MBA चायवाला का फ्रेंचाइजी कैसे लें
दोनों अपने आप में प्रॉफिटेबल बिजनेस है अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सा बिजनेस लेते हैं |
Dominos का फ्रेंचाइजी बिजनेस मॉडल
पूरी दुनिया में डोमिनोज की 18000 अधिक आउटलेट्स खुले हुए हैं | जिसमें अभी भारत में 1000 आउटलेट्स खुले हुए हैं जो कि 120 से अधिक शहरों में फैला हुआ है |
भारत में, Domino’s Pizza franchises, Jubilant Food Works limited के अंतर्गत आ रहे हैं यानि किसी को इस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेनी है तो Jubilant Food Works limited के अंतर्गत ले सकता है और Domino’s पिज़्ज़ा डोमिनोज़ पास्ता, केक, ब्रेड, बहुत भारतीय, चिकन विंग्स और विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट बनता हैं |
Domino’s फ्रेंचाइजी लेने के लिए टर्म्स एंड agreement
अगर आप डोमिनोज फ्रैंचाइज़ी लेते हैं तो फ्रैंचाइज़ी का एग्रीमेंट 10 सालों के लिए होता है | 10 साल के बाद आपको सिर्फ रिन्यू करवाना होता हैं |
जरूर पढ़ें :- Nykaa का फ्रेंचाइजी कैसे लें
- स्टैंडर्ड फ्रैंचाइज़ी और नॉन-ट्रेडिशनल स्टोर फ्रैंचाइज़ी के लिए शुरुआती फ्रैंचाइज़ी Agreement – 10 साल
- ट्रांजिशनल स्टोर के लिए फ्रैंचाइज़ी Agreement – 5 साल
Domino’s पिज़्ज़ा का फ्रेंचाइजी के प्रकार
डोमिनोस पिज़्ज़ा का फ्रेंचाइजी लेने से पहले आप जान लेकर किस किस प्रकार का यह पिज़्ज़ा या यह फूड प्रोडक्ट ऑफर करता है |
Dominos Pizza franchise का बिज़नेस मॉडल
अगर आप डोमिनोस पिज़्ज़ा का फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसमें तीन प्रकार का स्टोर मॉडल उपलब्ध है.
1. Traditional Store
2. Non traditional Store
3. Transitional Store
जरूर पढ़ें :- अपने शहर में खोलें शॉप Amazon easy स्टोर की फ्रेंचाइजी कैसे लें
Domino फ्रेंचाइजी की विशेषता
- डोमिनोज पिज्जा एक मल्टीनेशनल ब्रांड है |
- कस्टमर सपोर्ट की सुविधा |
- एडवर्टाइजमेंट प्रचार प्रसार की सुविधा |
- ट्रेनिंग एंड मैनेजमेंट की सुविधा |
- तगड़ा प्रॉफिट होने की संभावना |
- यह पहले से फेमस ब्रांड है तो किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा |
Domino फ्रेंचाइजी में बिजनेस अवसर
वर्तमान समय में भारत में 75% से 80% पिज़्ज़ा मार्केट में डोमिनोस पिज़्ज़ा का हिस्सेदारी है | आप समझ सकते हैं कि इसमें तगड़ी कमाई हो सकती है | हालांकि पिज़्ज़ा का रेट भी 200₹ से स्टार्ट होता है | वर्तमान समय में ऑनलाइन ऑर्डर अधिक आ रहा है | डोमिनोस पिज़्ज़ा को लेकर युवाओं में इसके प्रति बहुत क्रेज देखने को मिल रहा है | और लोगों को जब भी कुछ खाने की इच्छा हो रही है तो पिज़्ज़ा का नाम सबसे पहले आ रहा है फास्ट फूड के मामले में इसे लोग बहुत चाव से खाना पसंद करते हैं |
जरूर पढ़ें :- मोंटे कार्लो का शोरूम फ्रेंचाइजी लेकर कैसे खोलें
इस प्रकार वर्तमान समय में क्रेज बहुत तेजी से युवाओं में बढ़ रहा है तो डोमिनोस पिज़्ज़ा का फ्रेंचाइजी लेना है प्रॉफिटेबल बिजनेस हो सकता है.
Domino फ्रेंचाइजी में निवेश कितना करना होगा
Domino’s Pizza franchise cost in India
Dominos franchise investment अगर आप डोमिनोस पिज़्ज़ा का फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 30 लाख से लेकर 40 लाख तक निवेश करना पड़ेगा |
जिसमें सभी प्रकार के कॉस्ट जोड़े गए हैं | इसमें रेस्टोरेंट के आउटलेट डिजाइन से लेकर मशीन उपकरण तथा कर्मचारी की सैलरी सभी को जोड़कर एक एस्टिमेटेड कॉस्ट बताया गया है |
Domino फ्रेंचाइजी के लिए जमीन
डोमिनोस पिज़्ज़ा का फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको 1500 स्क्वायर फिट से लेकर 2000 स्क्वायर फीट जमीन की जरूरत होगी | जमीन लेते समय विशेष ध्यान देने योग्य बातें हैं कि जमीन का लोकेशन हमेशा मॉल वाला एरिया हो या भीड़ वाला वाला इलाका हो | स्टेशन चौक चौराहे के आसपास भी या मेन पॉइंट पर भी ले सकते हैं |
Tips :- शुरुआत में आप किराए पर भी जमीन ले सकते हैं कोई परेशानी नहीं आएगी जब प्रॉफिट होने लगे तो आप जमीन खरीद भी सकते हैं |
Domino फ्रेंचाइजी लेने के लिए योग्यता
डोमिनोस पिज़्ज़ा लेने के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है या एक अनुभवी इंसान होना आवश्यक है ताकि अपने रेस्टोरेंट्स के कार्यों को देख पाय मैनेज कर पाय और इसमें विशेष किसी योग्यता की जरूरत नहीं है अगर आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और सारे मापदंडों को पूरा कर देते हैं तो आपको अलग से डोमिनोज के तरफ से ट्रेनिंग तथा कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी |
Domino फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन
Domino’s franchise apply online अगर आप डोमिनोस पिज़्ज़ा का फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिए.
Domino’s franchise official site
- सबसे पहले हैं आप डोमिनोज फ्रेंचाइजी के लिए इन्वेस्टर फॉर्म भरकर डोमिनोस की ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई करें.
- अगर आपका एप्लीकेशन अप्रूव हो जाता है तब डोमिनोज फ्रेंचाइजी के तरफ से कॉल पर डिटेल के साथ जानकारी दी जाएगी.
- अगर कॉल पर पॉजिटिव direction में बातचीत होती है और अधिकारी संतुष्ट होते हैं तो यह फिर बातचीत आगे बढ़ेगी.
- इसके बाद फ्रेंचाइजी ऑफिसर आपसे डोमिनोस फ्रेंचाइजी डेवलपमेंट पर बात विमर्श करेंगे
- इसके बाद अगर वे संतुष्ट होते हैं तो फाइनेंशियल डाटा और जरूरी मीटिंग के बाद आपको अगले स्टेट के लिए कॉल करेंगे.
- इस स्टेप के बाद आपको डोमिनोस फ्रेंचाइजी से संबंधित ट्रेनिंग, अच्छा बिजनेस कैसे चलेगा इत्यादि जरूरी ट्रेनिंग, ऑनर को प्रदान किया जाता है.
- पूरी प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट पर साइन करना होता है इसके बाद आप इन्वेस्टमेंट कर के डोमिनोस पिज़्ज़ा का फ्रेंचाइजी मनचाहे जगह पर खोल सकते हैं.
Dominos Pizza franchise कस्टमर केयर नंबर
Address: Hardcastle Restaurants Pvt. Ltd.
1001 – 1002, Tower – 3,10th floor,
Indiabulls Finance Centre, Senapati Bapat Marg
Elphinstone Road, Mumbai – 400013
Telephone No: 022 – 49135000;
Fax: 022 – 49135001
Official website of Dominos Pizza India – www.dominos.co.in
FAQ
क्या Domino’s Pizza का फ्रेंचाइजी प्रॉफिटेबल है ?
बिल्कुल, डोमिनोस पिज़्ज़ा के पास एक बड़े मार्केट का ऑडियंस है और पिज़्ज़ा खाने वाले लोग मेट्रोपॉलिटन और हाय रेवेन्यू वाले शहरों से आते हैं इस प्रकार यह प्रॉफिटेबल तो है ही साथ में इसमें हाई मार्जिन के साथ प्रॉफिट बढ़ सकता है. क्योंकि इसका ट्रेंड लोगों में लगातार बढ़ता दिख रहा है.
डोमिनोस पिज़्ज़ा का फ्रेंचाइजी लेने में इन्वेस्टमेंट कितना आएगा?
यदि आप डोमिनोस पिज़्ज़ा का फ्रेंचाइजी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए 30 से 40 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा.
डोमिनोस पिज़्ज़ा का मार्केट में अभी ट्रेंड कैसा है?
वर्तमान समय में डोमिनोस पिज़्ज़ा का क्रेज दिन पर दिन मार्केट में और युवाओं के बीच बढ़ता जा रहा है. मेट्रोपोलिटन शहरों में लोग रेस्टोरेंट्स जाने के बजाय ऑनलाइन घर पर डिलीवरी अधिक पसंद करते हैं.
I am interested to open domino’s franchise in Lucknow and mirzapur
This is request please contact us because i am interested to open franchise.