Online 10000 का लोन Lazypay से Direct apply करें

4.8/5 - (115 votes)

Online 10000 ka loan kaise milega – ऑनलाइन 10000 का लोन लेने की प्रक्रिया बहुत आसान है। आप RBI registered Loan App से 10 हजार रुपए का लोन ले सकते हैं.

इसके लिए आपको बस ऐप को डाउनलोड करके उसमें अपनी पात्रता अनुसार आवेदन करना है एवम आवश्यक दस्तावेजों को ऑनलाइन ही जमा करना है।

online 10000 ka loan kaise milega
10000 का लोन लेने का प्रोसेस इसके लिए आप Online आवेदन कर सकते हैं
ब्याज दरें 0 से 30 प्रतिशत 
प्रोसेसिंग शुल्क0 से लेकर 1 या 2 प्रतिशत + GST
भुगतान अवधि3 महीने से 1 वर्ष

Online 10000 का लोन कैसे मिलेगा

इसे पढ़ें:-बजाज फाइनेंस से personal लोन कैसे ले 

ऑनलाइन लोन लेने की प्रक्रिया में आपको Loan App को डाउनलोड करके आवेदन करना होता है।

हम आपको Lazypay से Online 10000 का की प्रक्रिया बता रहे हैं क्योंकि यह RBI registered Loan App है। एवम इससे लोन लेना सुरक्षित है।

इसे पढ़ें:-Navi App से पर्सनल लोन कैसे लें ?

Lazypay से कितना लोन मिलेगा 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक
Lazypay से लोन लेने पर ब्याज15 प्रतिशत से 32 प्रतिशत तक
भुगतान अवधि3 महीने से लेकर 24 महीने तक
रेटिंग्स4.4 रेटिंग्स

इसे पढों – My jio app से लोन कैसे अप्लाई करें

Lazypay से Online 10000 का लोन लेने के लिए पात्रता

  • आवेदन कर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आवेदन करने वाली की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • स्वयं का बैंक अकाउंट होना चाहिए
  • आय स्त्रोत होना चाहिए (अगर नौकरीपेशा है तो 15 हजार या उससे अधिक आय होनी चाहिए)

इसे पढ़ें:-कोटक महिंद्रा बैंक से लोन कैसे मिलेगा

Lazypay से Online 10000 का लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड 
  • बैंक खाता, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर एक दूसरे से लिंक होने चाहिए 
  • आवेदक की फोटो या सेल्फी 

इसे पढ़ें:-तुरंत 10000 रूपये का लोन प्रधानमंत्री योजना से कैसे लें 2024

Lazypay से Online 10000 का लोन लेने की प्रक्रिया

  • Lazypay से लोन लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन में Lazypay App को डाउनलोड करना है।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको ओटीपी भरकर अपनी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को भरना है।
  • अब आपको केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड एवं अन्य दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • इसके बाद आपको लोन की राशि को चुनना है।
  • इतना करने के बाद आपका लोन अप्रूव कर दिया जायेगा एवम लोन की राशि आपको प्रदान कर दी जायेगी।

इसे पढ़ें:-बिना सिबिल स्कोर के लोन देने वाले ऐप

सर्वश्रेष्ठ पर्सनल लोन app के ब्याज दरों की तुलना करें

एप्लिकेशन का नामब्याज दर-2023
नवी9.9% पीए से शुरू
Lazypay15%-32% p.a
Moneyview1.33% p.m. से शुरू
मनीटैप1.08% p.m. से शुरू
EarlySalary18.00% p.a. से शुरू
Paysense2.25% p.m. से शुरू
धानी13.99% p.a. से शुरू
निरा24% -36% प्रतिवर्ष
क्रेडिटबी18.00%-29.95% प्रति वर्ष
फ्लेक्स वेतन36% प्रति वर्ष
SmartCoin20%-36% p.a.
cashbean25.55% p.a. onwards

Lazypay Customer Care number

Lazypay से लोन संबंधी एवं लोन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने एवं समस्या का समाधान पाने हेतु आप Lazypay Customer Care number 020-6731 4111 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी समस्या या शिकायत Lazypay email address [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।

FAQ

क्या Lazypay से लोन लेना safe रहेगा ?

Lazypay Loan app NBFC के अंतर्गत रजिस्टर्ड है और यह “PayU finance ” के साथ पार्टनर में हैं साथ ही इस app को 50 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है एवं इसकी play store पर 4.3 /5 की रेटिंग मिली हुई है .हमारी सलाह यही रहेगा की लोन app से स्माल अमाउंट का लोन लें फ्रॉड app से सावधान रहें .

क्या मैं Lazypay से पैसे निकाल सकता हूं?

नहीं ,online खर्च करना होगा .

Leave a Comment