गजब का फायदा LIC Bima Ratna Policy लॉन्च हुआ जल्दी चेक करें

इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलाआईसी LIC Bima Ratna Policy लेकर आया है

आज के समय में सभी लोगों को अपने भविष्य को लेकर चिंता है और वह पैसे वहां निवेश करना चाहते हैं जहां जोखिम कम हो

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी ने  LIC Bima Ratna policy पॉलिसी लेकर आया है.

यह पॉलिसी सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है.

इस पॉलिसी में  कम प्रीमियम पर बोनस गारंटी मिलेगा.

एलआईसी के इस पॉलिसी का पैसा शेयर मार्केट में नहीं लगाया जाता है इसलिए यह पूरी तरह सुरक्षित है.

यह नई पॉलिसी 15 साल 20 साल और 25 साल के टर्म के साथ आती है.

इसमें निवेश करने के लिए न्यूनतम उम्र 19 साल और अधिकतम 55 साल तक है.

इस पॉलिसी में कम से कम आपको 500000 का बीमा कराना होगा .

अधिकतम बीमा में पैसा लगाने की लिमिट नहीं हैं.