आज pm kissan yojana में 2000 रूपये सिर्फ इनके खाते में आएगा फटाफट चेक करें

पीएम किसान योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए बहुत बड़ी खबर है जान लीजिए नया नियम वरना नहीं मिलेगा पैसा

इसमें बताया गया है कि कैसे फटाफट अपने मोबाइल से अकाउंट में चेक कर सकते हैं कि पैसा आया कि नहीं.

PM Kisan Yojana: कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) ने रविवार को एक बयान में कहा हैं कि...

पीएम मोदी जी शिमला में पीएम किसान (PM Kisan) की यह किस्त जारी करेंगे

इस बार अगर इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसका केवाईसी होना जरूरी है

 अगर आप का केवाईसी नहीं हुआ है तो आखरी डेट 31 मई तक करा लीजिए

अगर आपकी केवाईसी आखरी डेट तक अपडेट नहीं  होगी तो पीएम किसान का लाभ ₹2000 का नहीं मिलेगा.

पात्र किसानों को योजना की 11 वीं किस्त (11th installment of PM Kisan) आज यानी 31 मई को जारी की जानी है

कैसे चेक करें फटाफट  की अकाउंट में पैसा आया कि नहीं.

स्टेप 1. पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2. दाईं ओर उपलब्ध eKYC विकल्प पर क्लिक करें।