आ गया Post Office का ये FD स्कीम देश के 5 दिग्गज बैंको पर पड़ रहा भारी

भले ही हम लोग बैंकों का इस्तेमाल रोजाना करते हैं लेकिन ग्राहकों को लाभ देने के मामले पोस्ट ऑफिस के इस सेविंग स्कीम से पीछे हैं.

कई लोगों को जानकारी नहीं होती है कि किस सेविंग स्कीम में निवेश किया जाए ताकि सबसे ज्यादा रिटर्न्स मिले तो आइए जानते हैं.

आपको जानकर के हैरानी होगी कि  देश के पांच बड़े बैंक इस तरह से लोगों को उल्लू बना रहे हैं और खुद कमाई करके अमीर बनते जा रहे हैं...

लेकिन 1 साल में अधिक रिटर्ंस देने के मामले में पोस्ट ऑफिस इन पांच बैंकों का बाप है.

और ग्राहकों के पैसे से ही कमाई कर रहे हैं और बदले में ग्राहक को कम पैसे दे रहे हैं.

पोस्ट ऑफिस वैसे भी सेविंग स्कीम लाने के मामले में और हाई रिटर्न्स देने के मामले में बैंकों से कहीं आगे है.

पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम time deposit scheme आ चुकी है जो मार्केट के पांच दिग्गज बैंकों को  1 साल में रिटर्न्स देने के मामले में धराशाई कर रही है.

पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में 1 साल में ब्याज दर जाने से पहले इन बैंकों का ब्याज दर जान लीजिए.

अगर आप SBI बैंक की एफड़ी, HDFC बैंक एफड़ी, Punjab National Bank की एफड़ी aur ICICI बैंक मैं 1 साल का फिक्स डिपाजिट कराते हैं तो....

पोस्ट ऑफिस के न्यू टाइम डिपॉजिट स्कीम में  1 साल का  फिक्स डिपाजिट कर आते हैं तो उस पर रिटर्न्स सबसे हाईएस्ट 6.8% हिसाब से मिलेगा.