अगर आप चाहते हैं कि आपके बुढ़ापे के समय में पैसा आपका साथ नहीं छोड़े तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस ने नया स्कीम लाया है.

इस स्कीम में सीनियर सिटीजन कुछ पैसे इन्वेस्ट करके  maturity के बाद 20.55 लाख रूपये पा सकते हैं.

कई लोगों को जानकारी नहीं होती कि पैसे कहां निवेश करें ताकि अधिक रिटर्न्स मिले.

और उनमें से पोस्ट ऑफिस में निवेश सुरक्षित और गारंटीड होती हैं इस स्कीम में सबसे अधिक ब्याज दर मिलेगा. बैंको से भी अधिक

स्किम का नाम  " सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम "(SCSS) है

इस स्कीम में  60 वर्ष या उससे अधिक के व्यक्ति  या रिटायरमेंट के बाद अकाउंट खुलवा सकते हैं.

यह स्कीम 5 साल के मेच्योरिटी पीरियड के साथ आता है.

इस स्कीम में ब्याज दरें  प्रत्येक वर्ष 7.4% सबसे अधिक मिलेगा.

इस स्कीम मैं जो व्यक्ति  एक साथ पूरे 15 लाख जमा करता है तो 5 साल के  maturity के बाद पूरे  20.55 लाख रुपए मिलेंगे.

हर तिमाही पर ब्‍याज के तौर पर 27,750 रुपये मिलेंगे