इस PPF खाते से पुरे 32 लाख आपके बच्चे को मिलेगा New PPF अकॉउंट स्कीम 2022

हर मां बाप चिंता होती है कि अपने बच्चे के सुरक्षित भविष्य के लिए पैसे कहां से लाएं? कैसे बचाएं?

वे बच्चों के लिए पैसा बैंक में या किसी गलत स्कीम में रखने लगते हैं इस प्रकार उन्हें अधिक  ब्याज दर और रिटर्न्स नहीं मिल पाता है.

 पीपीएफ स्कीम के अंदर बच्चे के लिए अकाउंट खुलवाते हैं तो पूरे 32 लाख मैच्योरिटी के बाद पा सकते हैं.

इइस पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट (PPF) में 7.10% का ब्याज मिलेगा.

इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं है नाबालिक बच्चे के लिए खोला जा सकता है.

पीपीएफ खाता 15 साल के मैच्योरिटी अवधि  के साथ आता है. आगे बढ़ाया भी जा सकता है.

जैसे अपने 3 साल के बच्चे के लिए इस अकाउंट में सेविंग करना शुरू किया तो 15 सालों के बाद यानी 18 वर्ष में....

अगर आपने हर महीने ₹10000 इस अकाउंट में जमा किया है तो इसमें ब्याज दर  7.10% हिसाब से जोड़ने पर..

इस PPF खाते से पुरे 32 लाख आपके बच्चे को मिलेगा New PPF अकॉउंट स्कीम 2022

यह राशि किसी भी  बच्चे के भविष्य सुरक्षित करने के लिए काफी है पढ़ाई, शादी  सभी चीजों को अच्छे से निपटाया जा सकता है.