अगर आप सोच रहे हैं कि अपने पैसों को कहाँ पर रखा जाए जहां पर सुरक्षा और सबसे अधिक रिटर्न्स  मिल सके  तो..

पोस्ट ऑफिस ने कल ही नया स्कीम लांच किया है जिसमें अब तक का सबसे अधिक रिटर्न्स मिल रहा है.

पोस्ट ऑफिस के" किसान विकास पत्र स्कीम " के अंतर्गत अगर आप पैसे का निवेश करते हैं तो  गजब का रिटर्ंस देखने के लिए मिल रहा है.

 इसने ब्याज दर  6.9% सलाना होगी

अगर इस स्कीम में निवेश करते हैं तो सिर्फ 124 महीने में पैसा डबल हो जाएगा.

किसान विकास पत्र स्कीम को न्यूनतम ₹1000 की राशि के साथ अकाउंट खोला जा सकता है.

इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.

news कुछ मिनट पहले ही इसका ब्याज दर ऑफिसियल रूप से बढाया गया हैं

अपडेट पाने के लिए जल्दी निचे click करें

किसान विकास पत्र स्कीम के अंतर्गत जॉइंट खाता या सिंगल खाता खोला जा सकता है.

नाबालिग के लिए अकाउंट खोला जा सकता है या 10 साल से ऊपर के बच्चों का उनके नाम पर खोला जा सकता है और नाबालिक का अकाउंट माता-पिता ही ऑपरेट करेंगे.

इस अकाउंट को पोस्ट ऑफिस के किसी भी ब्रांच में जाकर खोला जा सकता है.