व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर मिलेंगे ये नए 5 शानदार फीचर्स कमाल के है

व्हाट्सप्प के नए 5 फीचर्स के वजह से व्हाट्सएप चलाना और भी रोमांचक हो जाएगा

टेक मामलों की मॉनिटरिंग करने वाले WABetaInfo के मुताबिक

मेटा कंपनी व्हाट्सऐप पर कई नए फीचर्स (WhatsApp New Features) के लिए रिसर्च कर रही है.

इनमें से कई फीचर यूज के लिए लगभग रेडी हो चुके हैं,

बिना पढ़ी हुई चैट को फिल्टर करने की क्षमता बढ़ जाएगी.

 बिजनेस अकाउंट पर कवर फोटोज मिलेंगे.

एंड्रॉयड फोन से iPhone पर चैट को ट्रांसफर करने की सुविधा (बीटा ऐप पर) मिलेगी.

व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर ग्रुप मेंबरशिप का अप्रूवल सिस्टम लागू हो जाएगा

 विंडोज के लिए ऑटोमेटिक मीडिया एल्बम की सुविधा होगी.