IPO News:आ रहा हैं 2 सरकारी कंपनियों के IPO, पैसा लगाने के लिए हो जाइए तैयार
ECGC and IREDA IPO:सरकार दो पीएसयू कंपनियों के आईपीओ लाने की योजना बना रही है।
ये कंपनियां ईसीजीसी लिमिटेड और इरेडा हैं। इससे पहले मई 2022 में एलआईसी का ipo आया था। Lic के ipo से सरकार ने 20,516 करोड़ रुपये जुटाए थे।
वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2023 के बीच इन कम्पनियों के ipo आने की सम्भावना हैं।
लाइव मिंट की रिपोर्ट के 'शुरुआत में योजना वित्त वर्ष 2023 में अपेक्षाकृत छोटी कंपनियों को सूचीबद्ध करने की थी। लेकिन सरकार निवेशकों से अच्छा रिस्पांस चाहती है इसलिए इसे अगले वित्त वर्ष में ले जाने का फैसला कि
मई 2022 में सरकार lic ipo लेकर आई थी। यह देश का सबसे बड़ा ipo रहा था। इस आईपीओ में पब्लिक शेयर sell ओवरसब्सक्राइब्ड हुई थी।
इस आईपीओ से सरकार ने एलआईसी में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 20,516 करोड़ रुपये जुटाए थे
ईसीजीसी पूरी तरह केंद्रीय पीएसयू कंपनी है।यह निर्यातकों को क्रेडिट रिस्क इंश्योरेंस और उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराती है।
आईआरईडीए एक मिनी रत्न कंपनी है। कैबिनेट ने साल 2019 में इसकी लिस्टिंग के लिए मजूरी दी थी यह भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA) हैं।