SBI के ग्राहकों की हुई बल्ले बल्ले, पैसे की होगी बारिश

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने coustomer को बड़ा तोहफा दिया है.

जी हां, अब SBI bank में FD करवाने पर ज्यादा रिटर्न मिलेगा.

SBI Fixed deposit interest rate: हमारे देश में सबसे लोकप्रिय निवेशों में से एक फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम यानी FD है.

इसका सबसे बड़ा कारण निवेश में सहूलियत और गारंटीड रिटर्न का होना

ऐसे में sbi के फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने वाले ग्राहकों के लिए खुश करने वाली खबर है .

SBI ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी देते हुए फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया है. और यह 13 अगस्त से लागू कर दिया है.

 यह बढ़ोत्तरी  2 करोड़ रुपये तक या इससे कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर किया गया है.

अब SBI अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिनिमम इंट्रेस्ट रेट 2.90 फीसदी

और मैक्सिमम इंट्रेस्ट रेट 6.45 फीसदी देगा.