RBI repo rate hike लगा झटका अब आपके लोन की EMI इतनी बढ़ जाएगी?

 बढ़ती महंगाई के बीच एलपीजी गैस का दाम कम किया गया जिससे जनता को राहत मिली थी

 लेकिन एक बड़ी खबर आ रही है लोन लेने वाले ग्राहकों को परेशान करने वाला है

 बता दें कि 3 अगस्त से चल रही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की

मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक आज खत्म होने जा रही है

विशेषज्ञों की राय माने तो जिस प्रकार पिछले बार RBI बैंक ने repo rate में वृद्धि की थी

संभावना है  जताई जा रही है कि इस बार rbi रेपो रेट में 0.35 से 0.50 % की बढ़ोतरी कर सकता है।

गौरतलब है की खुदरा महंगाई दर लगातार 7 % से अधिक बना हुआ है अगर केंद्रीय बैंक रेपो रेट में बढ़ोतरी करता है

तो बैंक भी लोन पर लगने वाले ब्याज दर को बढ़ा सकते हैं