लोग पैसे की बचत तो करना चाहते हैं लेकिन जानकारी नहीं होती कहां पर निवेश किया जाए ताकि अधिक ब्याज दर और बचत हो सके.

तो पोस्ट ऑफिस पीपीएफ योजना के अंतर्गत आप बचत खाता खोलकर बैंको के मुकाबले अधिक ब्याज दर पा सकते हैं.

बहुत सारी योजनाएं और स्कीम हैं लेकिन किस स्कीम में आप पैसे जमा करें ताकि अन्य जगह से अधिक ब्याज दर मिले?.

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम यानी कि सर्वजनिक भविष्य निधि इस स्कीम के अंतर्गत आप पोस्ट ऑफिस में सर्वजनिक भविष्य निधि खाता खोल सकते हैं.

PPF एक बचत खाता योजना है जिसे हर भारतीय नागरिक खोल सकते हैं यह खाता देश के किसी भी डाकघर या बैंक में खोला जा सकता है.

ध्यान रहे एक व्यक्ति सिर्फ एक ही खाता खोल सकता है.

पीपीएफ खाते पर सलाना( चक्रवृद्धि ब्याज ) ब्याज दर 7.1% के हिसाब से जुड़ती है.

साल के अंत में ब्याज दर कैलकुलेट करके आपके खाते में जोड़ दिया जाता है.

अधिक जानकारी के लिए निचे click करें

और यह ब्याज इनकम टैक्स से मुक्त होता है.

इस योजना के खाते में 1 वर्ष में न्यूनतम ₹500 और अधिकतम डेढ़ लाख तक रुपए जमा किए जा सकते हैं.

इस पैसे को आप एक बार में या किस्त के हिसाब से जमा कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे जब भी किस्त जमा करेंगे तो वह 50 के गुणांक में पैसे होने चाहिए.

ध्यान रहे की अगर आप वित्त वर्ष में न्यूनतम ₹500 खाते में जमा नहीं करते हैं तो आपका पीपीएफ अकाउंट बंद कर दिया जाएगा.