बड़ी खबर पोस्ट ऑफिस में saving account वालों के लिए

डाकघर में है आपका सेविंग अकाउंट तो आपके लिए है अच्‍छी खबर, शुरू हो रही हैं बैंक वाली ये सुविधाएं

जिनके भी पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट है उनको आरटीजीएस और निफ्ट की सुविधा मिलने जा रही है.

नए बदलाव के वजह से डाकघर ग्राहक अब आसानी से पैसे लेनदेन कर पाएंगे.

डाक विभाग ने एक सर्कुलर जारी किया है.

फिलहाल यह ट्रायल फेज में है और 31 मई 2022 से यह सेवा शुरू कर दी जाएगी.

NEFT :- नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के हेल्प से आप अनलिमिटेड पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

NEFT का सुविधा सप्ताह के सातों दिन  उठाया जा सकता है. आधा घंटा में क्लियर हो जाता है.

RTGS: रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट इस प्रोसेस के माध्यम से पैसे बहुत तीव्र गति से ट्रांसफर होते हैं.

इसमें न्यूनतम फंड की सीमा ₹200000 है.

आरटीजीएस के जरिए एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे आसानी से और जल्दी ट्रांसफर होते हैं.