Post office के इस स्कीम से joint अकाउंट में हर महीने 4950 रूपये मिल रहा हैं

Post Office Monthly Income Scheme: अगर आप किसी सुरक्षित स्कीम में अपना पैसा जमाकर हर महीने इनकम का जरिया खोज रहे हैं

तो पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्माल सेविंग्स पर नजर डालें.

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्माल सेविंग्स पर नजर डालें. पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) निवेशकों को हर महीने एक तय रकम कमाई का मौका देती है.

इस स्कीम के तहत सिंगल अकाउंट यार ज्वाइंट अकाउंट खोला जा सकता है.

और यह डाकघर scheme से कई लोग रिटायरमेंट के बाद स्कीम का फायदा उठा रहे हैं.

सिंगल अकाउंट में साडे 4.5 लाख  जमा और joint अकाउंट में अधिकतम 9 लाख तक  जमा करने की लिमिट है.

Post office monthly income scheme  2022 5 सालों के मैच्योरिटी के लिए आती है. इसके बाद बढ़ाया भी जा सकता है.

अभी POMIS में 6 .6  फीसदी सालाना ब्याज दर है.

अगर आप सिंगल अकाउंट के तहत ₹9 लाख जमा करते हैं तो  इसमें आपको हर महीने के हिसाब से ब्याज जोड़कर 4950 मिलेगा.

वहीं अगर आप का सिंगल अकाउंट है तो इसमें आपने साडे ₹4.5 लाख जमा किया है तो वह आपको मंथली ब्याज के तौर पर 2475 रूपये मिलेगा.