बाप रे बैंको से ज्यादा कमाई post office के इस स्कीम से हो रहा हैं

new Post Office FD स्कीम : पोस्‍ट ऑफ‍िस की इस स्‍कीम में निवेश कीजिये, म‍िलेगा बैंक से ज्‍यादा फायदा

कई लोग लंबे समय मे लिए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD में निवेश करना पसंद करते है

लेकिन वह कंफ्यूज रहते हैं कि किस स्कीम में निवेश करें? कौन best हैं बैंक या post ऑफिस?

जान लीजिए अगर बैंक में FD करते हैं तो पोस्ट ऑफिस के मुकाबले कम ब्याज दर मिलेगा.

कम समय में बैंकों से अधिक रिटर्न्स चाहते हैं तो post office के FD scheme में निवेश करें.

डाकघर में जमा पैसों की सरकार गारंटी देती हैं high रिटर्न्स भी शामिल हैं.

पोस्ट ऑफिस में 1,2, 3, 5 साल के लिए FD करा सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस में FD मिनिमम 7 दिन से लेकर 1 साल तक के लिए कराया जा सकता है

अगर पोस्ट ऑफिस के इस fd में 3 साल से लेकर 5 साल के लिए FD कराते हैं तो ब्याज दर 6.70% सलाना होगा.

एफडी अकाउंट खोलने के लिए सिंगल और ज्वाइंट दोनों ऑप्शन उपलब्ध है.