पेट्रोल डीजल के दाम इतने अधिक क्यों है
पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट आदि जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग 2गुना हो जाता है. इसके इसके अलावा केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने अनुसार vat लगाती है यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.