Thick Brush Stroke

Petrol and Diesel Price Today जबरदस्त उछाल, पेट्रोल और डीज़ल हुए सस्ते? चेक करे आज का रेट

Live  Today Petrol diesel price 

Chat Box

Petrol and Diesel Price Today जारी हुए नए पेट्रोल डीज़ल के रेट जानें अपने शहर का भाव Live

कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। अधिक आपूर्ति और बैंकिंग संकट के डर से कच्चा तेल लगभग सवा साल के निचले स्तर पर खरीदा और बेचा जा रहा है।

आज, 16 march 2023

आज प्रमुख शहरों में पेट्रोल - डीजल के दाम 

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये – मुंबई में पेट्रोल 111.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये – चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये – कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये --  चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये – नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये – लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये – पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये (स्रोत: IOC)

कब जारी होते है नए Rate 

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं.

 पेट्रोल डीजल के दाम इतने अधिक क्यों है 

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट आदि जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग 2गुना हो जाता है. इसके इसके अलावा केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने अनुसार vat लगाती है यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

कैसे पता करे Live Petrol diesel price Today

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिये जानें . इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नं पर sms कर.

अपने शहर में गोल्ड का ताजा भाव जाने अभी अपडेट हुआ