अगर आपको पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम 2022 से 5 सालों के अंदर लाखों में रिटर्न्स पाना है तो आइए इस स्कीम की पूरी डिटेल्स जानते हैं.

पोस्ट ऑफिस में कई स्कीम है लेकिन लोग जानकारी के अभाव में गलत स्कीम में इन्वेस्ट कर देते हैं और रिटर्न्स कम मिलता है.

अच्छे रिटर्ंस पाने के लिए सही स्कीम की जानकारी होनी आवश्यक है और 5 से 10 सालों में ये पोस्ट ऑफिस स्कीम आपको लखपति बना बना देगा

देखिए वैसे तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम, बैंक से अधिक लाभ और फायदेमंद होती हैं यह भरोसे लायक भी है

पोस्ट office recurring deposit scheme 2022 ये स्कीम 5 साल या 10 साल के लिए आता है. इन्वेस्ट करके बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

इस पर ब्याज दरें 5.8% है और यह सालाना है लेकिन हर तिमाही पर चक्रवृद्धि ब्याज के साथ अमाउंट मेन बैलेंस में जोड़ दिया जाता है.

पोस्ट ऑफिस  रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम के अंतर्गत छोटी रकम निवेश के करेंगे और इस पर सरकार की गारंटी होती है.

अभी अभी कुछ देर पहले ब्याज दर में बदलाव   किया गया हैं .

जल्दी से निचे click करके चेक कर लीजिये 

यह स्कीम कम से कम 5 सालों के लिए और अधिकतम 10 सालों के लिए खोला जाता है.

कोई भी भारत का नागरिक  खुलवा सकता है.

यह स्कीम यानी कि पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम टैक्स पर छूट प्रदान किया जाता है.

इसमें खाते जॉइंट या सिंगल या बच्चों के लिए भी खुलवा सकते हैं लेकिन बच्चे के 18 वर्ष पार करने के बाद नाम पर ट्रांसफर कर सकते हैं.

और बच्चा जब बालिग नहीं होता है तो उसका अकाउंट की देखभाल या  जिम्मेदारी माता-पिता ही उठाते हैं.

पोस्ट ऑफिस  रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल के लिए होती है चाहे तो आप बढ़वा भी सकते हैं

और जब पैसे की इमरजेंसी हो जाए तो रिकरिंग डिपॉजिट को तोड़वा भी सकते हैं लेकिन यह अकाउंट मिनिमम 3 का साल हो जाना चाहिए.

अगर 4 महीने तक आप लगातार पैसे नहीं डालते हैं तो यह अकाउंट टेंपरेरी बंद किया जा सकता है इसके बाद खुलवाया भी जा सकता है.

यह अकाउंट  देश के किसी भी डाकघर में जाकर खुलवा सकते हैं. और ट्रांसफर की भी सुविधा उपलब्ध रहती है.