Offer दिवाली में यह बिजनेस आइडिया बंपर कमाई करके देगा

आजकल लोग नौकरी के साथ-साथ बिजनेस भी करना चाहते हैं

वैसे लोगों को जानकारी नहीं होती कि किस बिजनेस को शुरू किया जाए ताकि अधिक से अधिक मुनाफा कमाया जा सके कम मेहनत में 

आइए जानते हैं शॉर्ट टर्म के लिए कौन सा बिजनेस आइडिया आपको बंपर कमाई करके देगा

कई स्टार्टअप ने दिवाली पर पानी से जलने वाले दीये बाजार मे उतारे हैं,जों बिना तेल के जलते हैं।

इन दीयों में छोटे सेल के साथ  सेंसर के साथ लाइट लगी होती है। ये दीये जैसे ही पानी के सम्पर्क में आते हैं तो जगमग- प्रकाश करने लगते हैं 

अब आप भारत के प्रमुख बाजार जैसे दिल्‍ली,मुम्‍बई और कई बड़े शहरों से इन्‍हें खरीदकर लोकल बाजारों में बेचें तो आप मोटी कमाई कर सकते है।

दिवाली,होली,नवरात्रि इन सभी त्योहारों में रंगो का बहुत इस्तेमाल होता है। रंगों के बिना होली या दिवाली काफी फीकी लगती है,

ऐसे में अगर आप भी रंगोली बनाने का व्‍यापार शुरू करना चाहते हैं तो आप इसका छोटा सा बिजनेस स्टार्ट करके लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं।

इसके अलावा दिवाली में सजाने के लिए इंडियन लाइट्स और इन लाइट्स का इस्तेमाल क्रिसमस में भी होता है