एलआईसी के आईपीओ में निवेशकों ने बढ़-चढ़कर  हिस्सा लिया और ढाई गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया.

लेकिन सरकार की मंशा के वजह से lic के आईपीओ पर खतरा मंडरा रहा है.

बता दें कि एलआईसी का आईपीओ 17 मई 2022 को लिस्ट होने जा रहा है शेयर मार्केट में.

एलआईसी ने  शेयर का प्राइस निर्धारण  प्राइस बैंड के उच्चतम स्तर पर ₹949 कर दिया है.

जो एलआईसी के पॉलिसी धारक है उनको यह शेयर ₹889 में अलॉट किए जाएंगे जबकि...

जबकि खुदरा निवेशकों के लिए ₹904 प्रति शेयर के हिसाब से जारी किए जाएंगे.

सरकार ने 20,557 करोड रुपए एलआईसी आईपीओ से जुटाने का लक्ष्य रखा है इसीलिए इसके शेयर प्राइस महंगे कर दिए गए.

एशुरुआत में एलआईसी का ग्रे मार्केट प्रीमियम में ₹100 प्राइस चल रहा था लेकिन अब घटकर नेगेटिव में हो गया है.

कई विशेषज्ञों का मानना है कि  एलआईसी में इन्वेस्ट कर रहे हैं तो लॉन्ग टाइम के लिए करें.

शॉर्ट टाइम के लिए profit लिस्टिंग के आसार कम दिख रहे हैं कई विश्लेषकों का मानना है.