अब तक का सबसे बड़ा Lic के IPO से सरकार ने 20557 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है.

एलआईसी का UNREGULATED मार्केट में  gray premium market  भारी डिस्काउंट करीब 15 से ₹20 के छूट पर मिल रहा है.

और जान लीजिए कि सरकार ने एलआईसी शेयर का निर्गम मार्केट में प्राइस ₹949  तय कर दिए हैं.

विश्लेषकों के अनुसार इंश्योरेंस का बिजनस लॉन्ग टर्म का होता है अगर यह डिस्काउंट पर भी लिस्ट होता है, तो निवेशकों को इसे लम्बे समय तक होल्ड रखना चाहिए.

जो लोग एलआईसी के पहले से पॉलिसी धारक हैं उनको यह प्राइस आप सो ₹849 पर मिलेगा.

जबकि जो रिटेल मार्केट के कस्टमर हैं उनके लिए शेयर ₹904 के भाव से मिलेंगे.

विश्लेषकों का कहना है कि lic के लिस्टिंग डेट पर शेयर बेचने के बजाय लंबे समय अवधि तक होल्ड करके रखना चाहिए.

लंबे समय तक होल्ड करने पर ही इसमें प्रॉफिट की संभावना नजर आ रही है शार्ट टर्म में लॉस की संभावना नजर आ रही है.

आज और कल एलआईसी के शेयर ग्रे मार्केट में बहुत ही डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.

इसका मतलब की लिस्टिंग के दिन निवेशकों को नुकसान होने की संभावना दिख रही है.