डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों से तो निजात दिलाने के लिए आ गई है होंडा सिटी हाइब्रिड कार जो इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों ऑप्शन के साथ आज लॉन्च हो गई है.
Honda सिटी हाइब्रिड लांच हो गई जानिए खास फीचर्स 2022
हौंडा सिटी हाइब्रिड कार देश में सबसे अधिक माइलेज देने वाले कारों में अपना रिकॉर्ड दर्ज किया इसका माइलेज 26.7 km/l hogi.
स्विफ्ट डिजायर, और सियाज मार्केट में अधिक माइलेज के मामले में नंबर वन पर थी.
हाइब्रिड इंजन के पावर की बात करें तो, 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन मिलता है जो 126 PS का पावर और 253 Nm का टार्क संयुक्त रूप से जेनरेट करता है.
Car की टॉप speed 176 km घंटा होगी. electric +petrol इस सेगमेंट की कार फिलहाल इंडियन मार्केट में नहीं है और इस को टक्कर देने वाला भी कोई प्रतिद्वंदी नहीं है.
इसके 4 पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ लेन वॉच कैमरा मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा के साथ 6 एयर बैग के साथ सुरक्षा का काफी ध्यान रखा गया है.
कंपनी का दावा है कि 40 किलोमीटर पेट्रोल में 1000 km की दूरी तय करेगी. फुल टैंक 40 लीटर का है.
और इसके इलेक्ट्रिक इंजन में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिस की वारंटी 8 सालों के लिए होगी.
इसके बारे में पूरी डिटेल जानने के लिए क्लिक करें. और बुकिंग का क्या अपडेट है जानकारी के लिए क्लिक करें.