'भाभीजी घर पर हैं’ के फेमस एक्टर दीपेश भान का दर्दनाक मौत

टीवी इंडस्ट्री से आज एक दुखभरी खबर आई है

 'भाभी जी घर पर है' सीरियल के फेम एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है।

दीपेश भान  इस सीरियल से बीते साल साल से जुड़े थे

अभिनेता दीपेश भान के निधन की पुष्टि इस शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत जी ने की है

दीपेश अपने पीछे पत्नी और एक मासूम बच्चे को छोड़ गए हैं।

 गौरतलब है कि उनकी शादी साल 2019 में दिल्ली शहर में हुई थी

दीपेश टीवी सीरियल की दुनिया से लंबे समय से जुड़े हुए थे

टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं' से पहले वह 'कॉमेडी का किंग कौन', 'कॉमेडी क्लब', 'भूतवाला', 'एफआईआर' समेत कई कॉमेडी शोज में रोल अदा कर चुके हैं

इसके अलावा, उन्होंने आमिर खान के साथ भी काम करा

वह आमिर खान के साथ पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के विज्ञापन में नजर आए थे

और उन्होंने साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'फालतू उटपटांग चटपटी कहानी' में भी रोल किया था।