Muhurat Trading time 2022 Diwali Muhurat Trading 2022: दिवाली का त्योहार शेयर बाजार और निवेशकों के लिए बेहद खास रहता है. वैसे तो दिवाली के दिन शेयर बाजार पूरे दिन बंद रहता है, लेकिन शाम को देवी लक्ष्मी की पूजा के बाद बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए 1 घंटे खुलता है.
इस मौके पर बाजार में निवेश करना शुभ माना जाता है. बड़े और छोटे हर तरह के निवेशक मुहूर्त ट्रेडिंग पर ट्रेडिंग करना पसंद करते हैं. आखिर शेयर बाजार के लिए इसका क्या महत्व है और 24 अक्टूबर को इसके लिए कौन सा समय शुभ है.
क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग ? Muhurat Trading time 2022
हर साल दिवाली पर हिंदू कैलेंडर वर्ष के अनुसार नए संवत की शुरूआत होती है. इस साल भी 24 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ संवत 2079 शुरू हो जाएगा.
माना जाता है कि इस मौके पर ट्रेडिंग घर में समृद्धि लाती है. शेयर बाजार में दिवाली पर सालों से मुहूर्त ट्रेडिंग का रिवाज चला आ रहा है. दिवाली पर निवेश को बेहद शुभ माना जाता है.
कब होगा मुहूर्त ट्रेडिंग का समय
इस बार 24 अक्टूबर 2022 को दिवाली के दिन NSE और BSE पर शाम 6:15 से 7:15 मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. ब्लॉक डील शाम 5.45 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक, दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6:00 से 6:08 बजे प्री ओपन ट्रेडिंग सेशन होगा.
- ब्लॉक डील सेशन: शाम 5.45 से 6.00
- प्री ओपन ट्रेडिंग सेशन: शाम 6.00 से 6.08
- नॉर्मल मार्केट: शाम 6.15 से 7.15
- कॉल ऑक्शन सेशन: शाम 6.20 से 7.05
- क्लोजिंग सेशन: शाम 7.15 से 7.25
पिछले साल का प्रदर्शन कैसा था एक नजर
पिछले साल दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली थी. सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा तेजी रही तो निफ्टी भी 17900 के पार निकलकर बंद हुआ था.
सेंसेक्स में 307 अंकों की तेजी रही और यह 60079 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 88 अंकों की तेजी के साथ 17917 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक, आटो , फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी रही थी. मुहूर्त ट्रेडिंग पर M&M, ITC, BAJAJ-AUTO, LT, KOTAKBANK में सबसे ज्यादा तेजी रही.