कोटक महिंद्रा बैंक में कार लोन closed कैसे करें? Kotak Mahindra Car Loan Closure

Rate this post

Kotak Mahindra car Loan Closure 2024

जब भी हम लोग नए कार लेने के लिए जाते हैं तो सबसे पहले हम लोग new कार के लिए फाइनेंस के ऑप्शन को चुनते हैं और उसमें से चेक करते हैं कि किस कंपनी का फाइनेंस अच्छा है साथ ही किस बैंक का  लोन इंटरेस्ट रेट कम है |

and फाइनेंस हमें ऑप्शन भी दे देता है कि हम कम interest rate  पर लोन ले लेकिन कभी-कभी इन सारी प्रोसेस में हम लोग कार लोन तो ले लेते हैं लेकिन बंद करवाने में कभी-कभी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है |

तो आज के आर्टिकल में हम लोग जानेंगे कि  कोटक महिंद्रा बैंक के कार लोन के क्लोजर की प्रोसेस क्या है? साथ ही साथ हम लोग यह भी देखेंगे कि कैसे हम लोग car Noc certificate प्राप्त करेंगे ?  क्या है पूरी प्रोसेस .

इसे पढ़ें :- अर्जेंट में मोबाइल से 1 लाख का लोन कैसे लें

कोटक महिंद्रा कार लोन का क्लोजर प्रोसेस

इस आर्टिकल में आप कैसे कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन का फॉर-क्लोजर सर्टिफिकेट पा सकते हैं ? पूरी प्रोसेस समझाई गई है ध्यान से पढ़िए सब बिंदुओं को समझिए हिंदी में |

  • सबसे पहले आप अपनी नियरेस्ट कोटक महिंद्रा के ब्रांच में जाइए जहां से अपने car लोन लिया है |
  • वहां से एक आपको फॉर्म लेना होगा जिसका नाम है” request form for auto loan closer  ” ये फार्म ऑटो लोन या कार लोन क्लोजर के लिए है |
  • इस फॉर्म को आप फील कर लीजिए |

इसके बाद नीचे जो डॉक्यूमेंट बताए जा रहे हैं उसे आपको ओरिजिनल एवं सेल्फ अटेस्टेड करके उसका कॉपी ले जाना होगा |

इसे पढ़ें :- सबसे सस्ता कारों के लिए लोन यह बैंक दे रहा है

  • PAN Card (Mandatory)
  • Aadhaar Card or Voter Card (any ID proof)
  • Car Document : RC copy
  • LFC  certificate (if available)
  • Authorization letter & 3rd Person ID proof (Self Attested) in case of third party ले जाना होगा |

यदि आप अपना लोन ऑनलाइन बंद करवाना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे गए जरूरी डाक्यूमेंट्स जरूर सेंड करें जैसे कि –

1. आपको इस ईमेल पर जानकारी सेंड करनी है

Email send to:[email protected]
2.with UTR number
3. आपको bank statement and KYC documents for loan closure ke liye देना होगा |

4. यदि आपका लोन पेमेंट DD के through या cheque /cash के द्वारा paid हो गया हो तो आपको इसका रसीद  बैंक को दिखाना होगा |

इसे पढ़ें :- फ्री में (1 मिनट में ) सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं

Kotak Mahindra Auto loan closed कैसे करें?

ऑटो लोन कोटक महिंद्रा से आपने लिया है तो हमने ऊपर प्रोसेस बताया है यदि आपको उसमें भी दिक्कत आ रही हो तो आपको हेल्पलाइन number नीचे नंबर दिया गया है |

इसे पढ़ें :-बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन कैसे लें

Kotak Mahindra Bank loan helpline number -:

customer care of Kotak Bank on 1800-209-5732 

इस नंबर पर आप यदि बात करते हैं तो वह अधिकारी या मैनेजर सारी जानकारी आपको बता देंगे स्टेप बाय स्टेप कैसे आपको जाकर के ब्रांच में अपने car और auto लोन को बंद कराना है |

इसे पढ़ें :-केनरा बैंक से कार लोन कैसे लें

कार लोन NOC सर्टिफिकेट कैसे मिलेगा?

How to get original NOC certificate

1. जब आपका लोन क्लोज हो जाए तो बैंक के द्वारा आपके रजिस्टर्ड ऐड्रेस पर NOC सर्टिफिकेट भेज दिया जाता है |

2. In case यदि आपका एनओसी सर्टिफिकेट 30 दिन के अंदर में यानी कि आपने ऑटो लोन क्लोज करा दिया हो और तब भी ओरिजिनल एनओसी सर्टिफिकेट नहीं मिला तो आपको नीचे हेल्पलाइन नंबर दिया जा रहा है और ईमेल आईडी दिया जा रहा है उससे आप कांटेक्ट कर सकते हैं आपकी परेशानी का हल हो जाएगा

customer care of Kotak Bank on 1800-209-5732 or mail to [email protected].

Conclusion :-
तो दोस्तों आज क्या टिकल में हमने बताया कि किस तरह से आप कार लोन ऑटो लोन को क्लोज करा सकते हैं |

बहुत ही आसान प्रोसेस है | यदि फिर भी नहीं समझ में आ रहा हो तो आप सीधा बैंक अधिकारी के पास कॉल कर ले | जिसका हमने हेल्पलाइन नंबर दे रखा है और वह सारी समस्या को आसानी से आपको सॉल्व कर देंगे तरीका बता देंगे कि क्या करना है क्या नहीं करना है |

दोस्तों यदि आपने इस आर्टिकल को पढ़ा है तो बहुत बहुत धन्यवाद और इसे शेयर करना ना भूले ताकि दूसरे लोग भी इसका फायदा उठा सकें कई लोगों को कार लोन क्लोजर में बहुत दिक्कत आती है |
पढ़ते रहिए देश का नंबर वन हिंदी फाइनेंशियल ब्लॉग Www.loanvalue.in

Leave a Comment