लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर बहुत एहम होता है। किसी व्यक्ति द्वारा लिए गए लोन की राशि पर लगने वाला ब्याज सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करता है। कम या खराब सिबिल स्कोर वाले लोगों से लोन की अधिक ब्याज दर वसूली जाती है। इसके अलावा उन्हें कम राशि का ही लोन दिया जाता है, लेकिन कई ऐसी अन्य लोन कंपनियां एवं Loan App हैं, जो कम सिबिल स्कोर पर लोन (Loan on Low Cibil score) प्रदान करते हैं। इसके बाद अगर आप समय से इस लोन का भुगतान करते हैं, तो इससे आपके सिबिल स्कोर में सुधार होता है।
Instant Loan for Low Cibil Score। कम सिबिल स्कोर पर इंस्टेंट लोन देने वाले ऐप
इसे पढ़ें:-बिना सैलरी स्लिप के लोन देने वाला बेस्ट इंस्टेंट ऐप
नीचे कुछ चुनिंदा Loan App की सूची बताई गई है, जो तत्काल एवं कम सिबिल स्कोर पर लोन प्रदान करते हैं।
mPokket
लोन राशि : 30 हजार रुपए तक
ब्याज दरें : 1 प्रतिशत प्रति माह से शुरू
प्रोसेसिंग फीस : 34 रुपए से 203 रुपए तक
भुगतान अवधि : 90 दिनों के लिए
LazyPay
लोन राशि : 10 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक
ब्याज दरें : 18 प्रतिशत से शुरू
प्रोसेसिंग फीस : 2 प्रतिशत तक
भुगतान अवधि : 3 माह से 24 माह तक
इसे पढ़ें:-सिर्फ पैन कार्ड पे Kreditbee ऐप से लोन कैसे मिलेगा
Bajaj Finserv
लोन राशि : अधिकतम 25 लाख रुपए
ब्याज दरें : सालाना 11 प्रतिशत से शुरू
प्रोसेसिंग फीस : लोन राशि का 3.93 प्रतिशत
भुगतान अवधि : 5 वर्ष तक
Early salary
लोन राशि : 5 लाख रुपए तक
ब्याज दरें : सालाना 18 प्रतिशत
प्रोसेसिंग फीस : 2 प्रतिशत तक
भुगतान अवधि : 6 माह से 60 माह तक
Kissht App
लोन राशि : 5 हजार रुपए से 1 लाख रुपए
ब्याज दरें : सालाना 16 से 26 प्रतिशत तक
प्रोसेसिंग फीस : लोन राशि के अनुसार
भुगतान अवधि : 3 माह से 15 माह तक
Hero fincorp
लोन राशि : अधिकतम 5 लाख रुपए तक
ब्याज दरें : सालाना 14 प्रतिशत से शुरू
प्रोसेसिंग फीस : 2.5 प्रतिशत तक
भुगतान अवधि : 12 माह से 48 माह तक
कम सिबिल स्कोर पर लोन कैसे लें
Hero fincorp द्वारा कम सिबिल स्कोर (Low Cibil score) या जीरो सिबिल स्कोर पर लोन लिया जा सकता है। आप ऊपर बताई गई सूची में से अपनी सुविधा या जरूरत अनुसार किसी भी Loan App को ऋण लेने के लिए चुन सकते हैं। हमने हीरो फिनकॉर्प से लोन लेने की प्रक्रिया बताई है, जो पर्सनल लोन के अलावा व्हीकल लोन भी प्रदान करता है।
Hero fincorp से लोन लेने के लिए पात्रता मानदंड
- आवेदन कर्ता की आयु 21 वर्ष से 58 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- वेतनभोगी आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 15 हजार होनी चाहिए।
- कम से कम 6 महीने का कार्यानुभव होना चाहिए।
- अगर नौकरीपेशा हैं, तो कंपनी की डिटेल्स एवं बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
इसे पढ़ें:-Hero फिन्कोर्प से पर्सनल लोन कैसे लें?
Hero fincorp से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदन कर्ता का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- स्वयं का बैंक खाता
- आवेदक की सेल्फी
- आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए
- बैंक अकाउंट खाता, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए
इसे पढ़ें:-कम सिबिल स्क्रोर वालों के लिए सबसे बढ़िया पर्सनल लोन ऐप
Hero fincorp से लोन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया
- Hero fincorp से लोन लेने के लिए हीरो फिनकॉर्प की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज ओपन होगा। यहां आपको पर्सनल लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको कुछ जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन करना है।
- वेरिफिकेशन करने के बाद आपको डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है।
- जानकारी भरने एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपके पास हीरो फिनकॉर्प की ओर से कॉल आएगा। जिसमें आपको लोन के विषय में अन्य जरूरी जानकारी एवं एंड कंडीशन बताई जाएगी।
- इसके बाद आपकी योग्यता चेक की जाएगी। जिसके अनुसार अगर आप लोन के लिए पात्र पाए जाते हैं, तो लोन अप्रूव कर दिया जाएगा।
- इसके कुछ समय बाद या 24 से 48 घंटे के भीतर लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
इसे पढ़ें:-(1 मिनट में ) सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं
नोट : किसी भी लोन ऐप से लोन लेने से पहले उसके बारे में अच्छे से जांच कर लें। Loanvalue.in पर केवल लोन संबंधी जानकारी शेयर की जाती हैं हमारे द्वारा किसी भी प्रकार का लोन नहीं दिया जाता है। इसलिए किसी भी प्रकार का लोन स्वयं की जिम्मेदारी पर लेंवे किसी भी प्रकार की अन्वांछित घटना की स्थिति में हम या हमारी वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।
Hero fincorp से लोन लेने के फायदे
- घर बैठे आसानी से मोबाइल फोन पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- न्यूनतम दस्तावेजीकरण में तुरंत व्यक्तिगत लोन की सुविधा
- ग्राहक सेवा की सुविधा प्रदान करता है।
- आसान पुनर्भुगतान, कोई हिडन चार्जेस नहीं है।
- तत्काल लोन की सुविधा के साथ लोन राशि सीधा बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
Hero fincorp Customer Care Number
हीरो फिनकॉर्प से लोन लेने संबंधी किसी भी जानकारी को प्राप्त करने, शिकायत दर्ज करने या लोन से संबधित किसी भी प्रकार की समस्या के निवारण के लिए ग्राहक Hero fincorp Customer Care Number पर सुबह 9:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
Hero fincorp Customer Care Number:1800-102-4145
Hero fincorp email ID: @HeroFinCorp.com
FAQs
अगर मेरा सिबिल स्कोर 650 है, तो क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है?
लोन के लिए अधिकतर 750 सिबिल स्कोर मांगा जाता है। अगर आपका सिबिल स्कोर कम है, तो आप सह-आवेदक या गारंटर के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्या बिना सैलरी स्लिप के पर्सनल लोन मिल सकता है?
जी हां, अगर आप स्वनियोजित हैं, या स्टूडेंट एवं गृहिणी हैं तो आपको बिना सैलरी स्लिप के पर्सनल लोन मिल सकता है।
सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं?
– लोन राशि का समय से भुगतान करें।
– फाइनेंस द्वारा ली गई वस्तुओं की EMI समय से चुकाएं।
– एक से अधिक लोन न लें। अगर किसी स्थिति में 1 से अधिक लोन लेते हैं, तो सभी की किश्त – समान रूप से समय पर चुकाएं।
– EMI के साथ अन्य लगने वाले शुल्कों का भी ध्यान रखें एवम उन्हें भी समय से चुकाएं।
सिबिल खराब होने पर लोन कैसे लें?
सिबिल खराब होने पर सह आवेदक या गारंटर के साथ लोन लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है। सिबिल खराब होने पर NFBC द्वारा लोन दिया जाता है।