Ethos IPO कितना प्रॉफिट देगा क्या इस IPO में किया गया निवेश डूबनेवाला हैं? ethos ipo open today

Ethos IPO Open Today: घड़ियों के लग्जरी ब्रॉन्ड एथोस (Ethos) का आईपीओ (IPO) आज यानी 18 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. यह निवेश के लिए 18 मई से 20 मई तक खुला रहेगा. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 836-878 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.

इसे पढ़े –Lic IPO share price जनता का पैसा डूबने का खतरा

वहीं कंपनी ने इसके जरिए 472 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. आईपीओ के तहत 375 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं 1,108,037 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए की जाएगी.

17 मई को बाजार की उठा-पठक में एलआईसी की लिस्टिंग कमजोर हुई है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या Ethos के इश्यू में मौजूदा माहौल में पैसे लगाने चाहिए.

इसे पढ़े –upcoming New IPO रिकॉर्ड तोड़ कमाई होगी

Ethos IPO सब्सक्राइब करें या नहीं

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने इस इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि अपर प्राइस बैंड 878 रुपये के लिहाज से देखें तो शेयर ​का वैल्युएशन 285x FY21 P/E और 55x FY21 EV/EBITDA पर है.

कंपनी का मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है. हालांकि FY21 में रेवेन्यू में कमी आई है, लेकिन ऐसा कोविड 19 के चलते हुआ है. यूनिक ब्रॉन्ड पार्टनरशिप का फायदा कंपनी को मिलेगा.

इसे पढ़े –Lic ipo share today जबरदस्त प्रॉफिट बुक करने के लिए ये रणनीति बनाएं

हालांकि कुछ कंसर्न भी हैं, मसलन विवेकाधीन खर्च में कमी, कोविड-19 या भविष्य में इस तरह की महामारी और इसके अधिकांश सप्लायर्स के नॉन एक्सक्लूजिव होना.

इसे पढ़े –Adani Wilmar शेयर प्राइस Target 2022 से 2030 तक ?

ethos ipo open today बिजेनस ओवरव्यू बेहतर

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल का कहना है कि लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप प्राइस 2,050.06 करोड़ हो जाएगा. Ethos का फोकस अपने मौजूदा ब्रॉन्ड को और मजबूत बनाने के साथ नए ब्रॉन्ड भी उतारने पर है. इसके लिए कंपनी ने पार्टनरशिप की है,

जिसका फायदा आगे मिलेगा. रिटेल में कंपनी एक्सपेंशन कर रही है. कंपनी नए स्टोर खोलने पर फोकस कर रही है. कंपनी का एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) वित्त वर्ष 2019 में 73,261 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्रूा 2022 के पहले 9 महीनों में ही 1,42,795 करोड़ हो गया है. ओवरआल आगे बिजनेस ओवरव्यू बेहतर नजर आ रहा है.

1.घड़ियों में लग्जरी ब्रांड ethos ipo 18 मई को इशू हुआ है.

  • और इसमें 20 मई तक बोली लगाई जा सकती है. 3.क्या इस आईपीओ में निवेश करना अच्छा रहेगा जाने स्पेशलिस्ट क्या कह रहे हैं.
  • एथॉस आईपीओ का प्राइस बैंड 836 – 878 रुपए हैं.
  • 5.Ethos कंपनी इस आईपीओ के जरिए 472 करोड़ों रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है.
  • कई विश्लेषकों का मानना है कि प्रीमियम और लग्जरी रिटेल सेल्स में हिस्सेदारी 13 परसेंट है.
  • लग्जरी सेगमेंट में हिस्सेदारी 20 परसेंट है.
  • कंपनी के फिसकल ईयर 2021 में नेट प्रॉफिट 1.5% हैं. 9.फिसकल ईयर 2021 के आधार पर P/E386x हैं. इस हिसाब से कंपनी का इशू महंगा नजर आ रहा है.
  • कंपनी के वैल्यूएशन और मौजूदा बाजार के हाल को देखते हुए निवेशक दूरी बनाकर रह सकते हैं.

Leave a Comment